SBI Mutual Fund Statement । ₹10,000 से लाखों का सफर :-
Hello दोस्तों कैसे हो आप सब ? उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे । आज हम जानेंगे कि कैसे SBI mutual fund statement से लाखों करोड़ों तक कमाए जा सकते है वे भी सिर्फ ₹10,000 से निवेश शुरू करके । जैसा कि दोस्तों आज के समयों के हम देखने है कि लोग अपनी भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई प्रकार के तरीके अपनाते रहते है । कोई कुछ काम कर रहे है कोई कुछ । वहीं कुछ लोग अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश करने की ओर सोच रहे हैं ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हम निवेश की बात करें तो बाजार में कई तरह के निवेश होते हैं जैसे कि एक तरफ तो हम बैंक में FD यानी fixed deposit करवाते हैं या Gold जैसे निवेश के विकल्प का चयन करते हैं । वहीं दूसरी ओर आजकल हम देखते हैं बहुत से लोग mutual fund के बारे में बात करते हैं जो कि काफी लोकप्रिय हो रहा है । इसलिए आज हम SBI mutual fund के बारे में बात करेंगे जो एक ऐसा तरीका है जिससे आप long term में निवेश के माध्यम से करोड़ों रुपयों तक बना सकते हो ।
Table of Contents
इसलिए दोस्तों यदि आप भी एक छोटी सी राशि से निवेश शुरू करके यदि long term तक निवेश करते हो तो आपको अच्छा return मिल सकता है । जिसके लिए आपको sbi mutual fund के बारे में जानना चाहिए । जो आपको हम यहां सम्पूर्ण जानकारी बताएंगे इसलिए जुड़े रहे last तक ।यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे SBI mutual fund में निवेश करना है तथा इसके क्या क्या फायदे है और कैसे आप सिर्फ ₹10,000 से करोड़ों कमा सकते हो । तो दोस्तों शुरू करने से पहले थोड़ी mutual fund के बारे में basic जानकारी जान लेते हैं । आईए शुरू करते हैं –
जैसा कि दोस्तों आपने आज के समय में बहुत जगह सुना होगा कि mutual funds में निवेश करना चाहिए लेकिन आखिर mutual fund होता क्या है ? दोस्तों म्युचुअल फंड निवेश करने की एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें निवेशकों का पैसा इकट्ठा करके और म्युचुअल फंड के मैनेजर द्वारा विभिन्न प्रकार की कई कंपनियों में लगाया जाता है । जिस कारण से निवेशकों को इसमें risk भी बहुत कम हो जाता है । क्योंकि आपका पैसा एक कंपनी में ना लग के बहुत सारी अलग-अलग प्रकार की कंपनियों में लगाया जाता है । इसलिए इसमें आपको पैसे खोने का risk भी काम रहता है । Mutual fund की संपूर्ण जानकारी यहां देखें ।
Also read :- best mutual funds for long term । See Full Details
SBI Mutual Fund में कैसे करें निवेश । How to Invest in SBI Mutual Fund :-
दोस्तों sbi mutual fund statement में निवेश करने का तरीका बहुत ही आसान है । जिसके लिए हम आपको कुछ steps बता रहे हैं जिसे आपको ध्यान में रखना है और उनका पालन करना है –
Step 1 :- Open a Demet Account –
दोस्तों किसी भी mutual fund में निवेश करने के लिए आपके पास एक demet account होना चाहिए । जो आप यहां से बिल्कुल free में open कर सकते हो ।
Step 2 :- Select a Mutual Fund Plan –
दोस्तों sbi mutual fund में कई प्रकार की योजनाएं होती है । जैसे कि equity funds , debt funds या hybrid funds आदि । इसलिए आपको अपने निवेश के उद्देश्य और risk की क्षमता के अनुसार आप इनमें से कोई भी योजना का चुनाव कर सकते हैं ।
Step 3 :- निवेश करने की राशि तय करें –
अब दोस्तों आपको निवेश करने के लिए एक राशि चुननी पड़ेगी जैसे कि आप एक साथ निवेश करना चाहते हो या एक निश्चित समय अंतराल से SIP के माध्यम से । Sip यानी Systematic Investment Plan जिसमें एक निश्चित समय अंतराल से निवेश किया जाता है ।
Step 4 :- SBI mutual के लिए आवेदन –
दोस्तों sbi mutual fund में आप आवेदन online या offline दोनों प्रकार से कर सकते हो । जिसमें आप online आवेदन अपनी mobile से demet account में माध्यम से कर सकते हो । वहीं offline आवेदन करना के लिए आपको अपना branch शख्स में जाना होगा जहाँ से आओ apply कर सकते हो ।
इस प्रकार दोस्तों आप इन steps के माध्यम से sbi mutual fund में निवेश कर सकते हो । निवेश करने के बाद आप अपने demet account में निवेश की स्थिति देख सकते हो ।
Also read – best mutual fund plan । बने करोड़पति
SBI Mutual Fund में निवेश करने के फायदे :-
दोस्तों आपने sbi mutual fund में निवेश करना तो सीख लिया । अब हम बात करते हैं आखिर sbi mutual fund में निवेश करने के फायदे क्या है ।
Reliability ( विश्वशनीयता ) –
जैसा कि दोस्तों आप सब जानते हैं कि SBI भारत का सबसे बड़ा Public Sector Bank है । इसलिए इसकी mutual fund योजनाएं सरकारी नियमों के अनुसार संचालित होती है जिससे यह एक सुरक्षित और भरोसेमंद योजना मानी जा सकती है ।
Good Return –
दोस्तों वैसे तो sbi mutual fund में कई प्रकार की योजनाएं शामिल है जो अलग-अलग प्रकार से return देती है कुछ कम तो कुछ बहुत ज्यादा । लेकिन हम long term में इसके औसत की बात करें तो sbi mutual fund लगभग 12 से 15 % के बीच वार्षिक return आसानी से प्रदान करता है ।
Low Risk –
जैसा कि दोस्तों मैंने आपको बताया कि mutual fund किसी एक कंपनी में निवेश ना करके , विभिन्न प्रकार की कंपनियों में निवेश करता है । जिससे इसमें risk कम हो जाता है ।
Liquidity –
Mutual funds में किए गए निवेश को आप आसानी से कभी भी बीच में निकाल सकते हैं ।
Tax benefit –
दोस्तों यदि आप tax saving fund ( ELSS ) के जरिए निवेश करते हो तो आपको धारा 80 C के तहत tax में छूट मिलती है ।
Also read – sbi mutual fund monthly income plan । See Full Details
₹10,000 का निवेश लाखों में कैसे बदल जाएगा :-
दोस्तों मान लीजिए कि आपने sbi mutual fund statement में ₹10,000 का निवेश किया और SBI का यह fund यदि औसतन वार्षिक return 15% भी देता है तो आपको निम्न प्रकार से return देखने को मिलेगा –
दोस्तों आपके द्वारा निवेश किए गए ₹10,000 पहले 5 सालों में ₹20,000 से ज्यादा बन जाएंगे ।
इसी प्रकार से यह power of Compounding से आगे बढ़ता जाता है । जैसे कि आपका ₹10,000 का निवेश 30 साल बाद लगभग 6 लाख के करीब हो जाता है । वहीं अगर 30 से सिर्फ 10 साल बाद तक hold रखते हैं तो आपके ₹10,000 सीधे लगभग 30 लाख के करीब हो जाते हैं , जो सिर्फ power of Compounding से संभव हो पाता है ।
निवेश करते समय कुछ ध्यान रखने योग्य बातें :-
जोखिम सहन करने की क्षमता –
जैसा कि दोस्तों मैंने आपको पहले भी बताया है कि mutual fund में बाजार का कुछ जोखिम शामिल रहता है । इसलिए अपनी जोखिम सहन करने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए mutual fund योजना का चयन करें ।
Long term investment –
दोस्तों mutual funds में अच्छा return पाने के लिए आपको धैर्य रखना जरूरी होता है क्योंकि जितना आप long term तक निवेश hold रखते हो उतना ही ज्यादा आपको फायदा होता है ।
Disclaimer – Share market में mutual funds में निवेश जोखिमों के अधीन होता है , इसलिए हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लेवें ।
निष्कर्ष :-
दोस्तों sbi mutual fund statement निवेश करने का एक सुरक्षित और लाभकारी तरीका माना जाता है । आप सिर्फ ₹10,000 से निवेश करके लाखों रुपए बना सकते हो । इसलिए यह विकल्प ऐसे लोगों के लिए best है जो अपने भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं । इसलिए दोस्तों यदि आप भी निवेश करनेकी सोच रहे हैं तो जितना हो जल्दी कर देना चाहिए , जिसके लिए आपको SBI mutual fund पर भी नज़र डालनी चाहिए ।
इस प्रकार दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको जानकारी अच्छी लगी होगी comment’ करके जरूर बताएं । For more updates join telegram channel
Comments are closed.