Power of Compounding । जानिए संपूर्ण जानकारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Hello दोस्तों कैसे हो आप सब ? उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे । दोस्तों आपने कहीं न कहीं Power of Compounding के बारे में तो सुना ही होगा । आज हम Power of Compounding । जानिए संपूर्ण जानकारी । के बारे में पूरी details यहां जानेंगे । तो आप जुड़े रहिए end तक , आपको बहुत ही अच्छी जानकारी मिलेगी आज के इस topic में, जो आपके दिमाग की बती खोल देंगे ।
Also read :- what is trading । Trading से पैसे कैसे कमाए
Table of Contents
दोस्तों आज हम बात करेंगे की power of Compounding का क्या मतलब होता है । दोस्तों Power of Compounding अर्थात् संयोजन की शक्ति या इसे हम चक्रवृद्धि ब्याज के रुप में समझ सकते हैं क्योंकि इसमें हमे ब्याज पर भी ब्याज मिलता है । दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि ये तो हम भी जानते है , लेकिन मैं आपको आगे एक example से भी समझाऊंगा, तब आपको लगेगा ऐसा भी हो सकता है क्या ? तो बने रहिए दोस्तों हमारे साथ last तक ।
Also read:- 3100₹ से निवेश शुरु करके अपनी बेटी के लिए बनाएं 1 करोड़ रूपए । जानिए संपूर्ण जानकारी
Compounding दुनिया का 8 वाँ अजूबा :-
दोस्तों प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टीन ( Einstein ) ने Compounding को दुनिया का 8 वाँ अजूबा बताया है । यह वास्तविकता है कि financial planing में compounding सबसे ज़्यादा काम करता है । दोस्तों जो व्यक्ति compounding को समझ गया , वो अपने आपको financial रूप से मज़बूत बनाने में सक्षम होता है । क्योंकि compounding में बहुत बड़ी power होती है दोस्तों आपके पैसों को बढ़ाने में ।
दोस्तों हमने बहुत जगह Fake Rich और Real Rich मानसिकता के बारे में सुना है , पढ़ा है और वे पैसे का सदुपयोग कैसे करते हैं वो भी समझा , लेकिन क्या केवल पैसे के सदुपयोग से ही आप अमीर बन सकते हैं ? इतना आसान होता तो फिर बात ही क्या थी दोस्तों । दोस्तों पैसे के सदुपयोग से आप एक अच्छी saving कर सकते हैं, लेकिन अमीर बनने के लिए केवल इतना ही काफी नहीं है । अमीर बनने के लिए बचत किए हुए पैसों को सही निर्णय के साथ , सही अवसर और सही जगह पर invest करना पड़ता है । तब जाकर आपको अमीरी का एहसाह होने लगता है और अमीर बनने, कमाई बढ़ाने के लिए आपको save किए हुए पैसों को invest तो करना पड़ेगा दोस्तों । मजे की बात यह है कि यही compounding की असली power है , जो आपके लिए अमीर बनने के दरवाज़े खोलती है । आपके जीवन में एक ऐसा समय ज़रूर आएगा, जब आपको Active Income के अलावा निवेश किए गए पैसों पर भी फ़ायदा मिलना चालू हो जाएगा जिसे हम passive income बॉल सकती हैं , जो एक तरीके से compounding से बन सकती है ।
Also read :- what is share market । See Full Details
Example of Compounding -:
मैं आपको power of Compounding को एक उदाहरण के साथ समझाता हूं , यकीन मानिए दोस्तों इसे समझने के बाद आपके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है ।
राम और श्याम दो अच्छे दोस्त हैं और दोनों एक ही society में रहते हैं । मैं एक दिन दोनों से मिला और मैंने उन्हें दो option दिए।
Option 1 :- मैं तुम्हे आज 1 रुपया दूँगा और कल से हर रोज़ इसे दोगुना करके तीस दिनों तक देता रहूँगा ।
Option 2 – मैं तुम्हे 50 लाख रुपये आज ही दे देता हूँ।
तो तुम दोनों में से कौन सा option चुनोगे ?
श्याम बोला कि पवन भाई मैं तो 50 लाख वाला ही चुनूँगा । राम बहुत होशियार था वह compounding के बारे मैं जानता था । वह थोड़ी देर सोचने के बाद बोला कि मैं तो पहला option चुनूंगा । यह सुनकर श्याम ने तुरंत राम की तरफ़ देखा और हँसने लगा और बोला कि राम तू तो बेवकूफ निकला !!
ऐसा कोई करता है ! कहां 1 रुपया रोज़ double करके और कहाँ 50 लाख , दोनों का कोई मुकाबला ही नहीं है।
राम ने कहा- “श्याम भाई बिल्कुल सही है। दोनों का कोई मुकाबला नहीं है।” अब राम ने मुस्कुराते हुए श्याम को एक paper पर लिखकर Compounding की ताकत बताई।
Also read :- best mutual funds for long term । Best mutual funds for next 10 year’s
THE POWER OF COMPOUNDING :-
अब दोस्तों राम , श्याम को power of compunding के बारे में बताता है । आप भी जानिए —-
हमे हर दिन पहले के रूपयों को 30 दिनों तक double करते जाना है । जैसे —
माना आज पहले दिन 1 ₹ है तो दूसरे दिन 1 ₹ का double 2 ₹ होगा , उसी प्रकार तीसरे दिन 2₹ का double 4₹ होंगे ।
तो इस प्रकार से हमें 30 दिन तक की compounding करनी है ।
No. of Days Rupees(₹)
Day 1. 1₹
Day 2. 2₹
Day 3 4₹
Day 4 8₹
Day 5 16₹
Day 6 32₹
Day 7 64₹
Day 8 128₹
Day 9 256₹
Day 10 512₹
Day 11 1024₹
Day 12 2048₹
Day 13 4096₹
Day 14 8192₹
Day 15 16,384₹
Day 16 32,764₹
Day 17 65,536₹
Day 18 1,31,072₹
Day 19 2,62,144₹
Day 20 5,24,288₹
Day 21 10,48,576₹
Day 22 20,97,152₹
Day 23 41,94,304₹
Day 24 83,88,608₹
Day 25 1,67,77,216₹
Day 26 3,35,54,432₹
Day 27 6,71,08,864₹
Day 28 13,42,17,728₹
Day 29 26,84,35,456₹
Day 30 53,68,70,912₹
इस प्रकार दोस्तों आपने देखा कि कैसे 1₹ से शुरु करके हर दिन double करने पर हमारे पास 30 दिन बाद 53 करोड़ 68 लाख 70 हजार रुपए बन जाते है ।
दोस्तों आपको लग रहा होगा कि ऐसा भी होता है क्या , अब तो आपने उदाहरण भी देख लिया , आप समझ गए होंगे । इसी प्रकार दोस्तों यह compunding share market में बहुत काम करती है , वहां हम जो पैसे निवेश करते है वो compunding की वजह से ही कुछ ही सालों में लाखों करोड़ों में बन जाते हैं । इसलिए दोस्तों यदि आप share market में invest करते हो या कहीं bank में पैसे जमा करा रहे हो तो आपको coumpunding का ज्ञान होना ही चाहिए , जिससे आप अच्छा return प्राप्त कर सकते हो । इस प्रकार की हर जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ । यहां आपको बहुत valuable information दी जायेगी । So connected with us …..
Also Read :- SIP से करोड़पति कैसे बने । जानिए संपूर्ण जानकारी
इस प्रकार दोस्तों उम्मीद करता हूं अब आप भी power of Compounding को जान गए होंगे । इस प्रकार की हर जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और आगे आपको किस प्रकार की जानकारी चाहिए comment करके जरूर बताएं । अधिक जानकारी के लिए join करें telegram channel —-
And share this post with your friends —-
Comments are closed.