दोस्तों आज हम जानेंगे कि What is small cap funds और इसकी संपूर्ण जानकारी कि यह कैसे काम करता है और इसमें निवेश करके हम कैसे Earning कर सकते हैं । Small cap funds के क्या क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है , हमे small cap funds का चयन कैसे करना चाहिए आदि प्रकार की सम्पूर्ण जानकारी जानेंगे ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Table of Contents
What is small cap funds ?
small cap fund generally 250 million dollar से 2 billion dollar के बीच market capital रखने वाली कम्पनियों में निवेश करती है ।
small cap funds में निवेश करने से निवेशकों को इन कंपनियों के विकास और भविष्य में सुधारों के बारे में होने वाले परिवर्तन की संभावनाओं का पता चल सकता है जो अन्य किसी fund ya large cap funds में नहीं चलता ।
small cap fund की कंपनियां स्टॉक मार्केट में उतार चढ़ाव और विभिन्न पोर्टफोलियो की अस्थिरता को देखते हुए जोखिम को कम करने के लिए अपने निवेश को अलग-अलग स्मॉल कैप shares में अपना पोर्टफोलियो बनाकर निवेश करते हैं । यह विधिवत रूप से निवेशकों को जोखिम कम करने व उच्च रिटर्न देने की संभावना प्रदान करते हैं , इसलिए स्मॉल फंड में निवेश करने से small cap companies अगर अच्छी perform करती है तो निवेशकों को रिटर्न भी अच्छा मिलता है ।
Also read :- What is Trading in Hindi
इसलिए कुछ स्मॉल कैप फंड को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थिति के रूप में देखा जा सकता है , क्योंकि यह बाजार में तेजी या मंदी के दौरान अन्य funds जैसे mid cap ya large cap की तुलना में मार्केट के आर्थिक दबाव या तेजी मंदी का बेहतर तरीके से सामना कर सकते हैं , इसलिए small cap funds अच्छा माना जाता है ।
इसलिए निवेशकों को अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए निवेश की रणनीतियों पर भरोसा करके और अपने टेक्निकल , फंडामेंटल से फंड्स का एनालिसिस करके small cap value funds में इन्वेस्ट कर सकते हैं । क्योंकि small cap value funds एक व्यवहार रूप से अच्छा साबित हो सकता है । ऐसे फंड मुख्य रूप से कम मूल्य वाली स्मॉल कंपनियों में निवेश करते हैं जिस कारण कंपनियों की growth होने के ज्यादा chance होते हैं और ऐसा होने पर रिटर्न भी अच्छे मिलते हैं ।
इसलिए इन small cap funds में निवेश करने से निवेशकों को उनकी छोटी कंपनियों के growth के साथ-साथ रिटर्न अच्छा मिलता है । क्योंकि छोटी कंपनी को बड़ा बनने में बहुत आसानी होती है लेकिन यदि कोई पहले से बहुत बड़ी कंपनी है तो उसको और बड़ा बनने में कुछ टाइम लग सकता है , लेकिन छोटी कंपनियों को बड़ा बनने में कम टाइम लगता है और वह आसानी से विस्तार कर सकती है यदि कोई अच्छी company हो तो ।
इसलिए यदि आप शेयर बाजार में small cap funds में निवेश करने की सोच रहे हैं या इसमें रुचि रखते हैं तो आपको सबसे पहले कोई वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लेनी चाहिए और फिर इन्वेस्ट करने पर विचार करना चाहिए , जो स्मॉल कैप फंड्स के बारे में अच्छी जानकारी रखते हो उसी से सलाह लेनी चाहिए ताकि आपको small cap funds की कहानी आसानी से समझ आ सके ।
small cap funds में निवेश के क्या फायदे हैं ?
small cap funds में निवेश करने से large cap funds की तुलना में अधिक रिटर्न मिलने की संभावना होती है । क्योंकि जैसा मैंने बताया small cap कंपनियों में विकास होने की और अपना विस्तार करने की अधिक क्षमता होती है और अधिक संभावना होती है । क्योंकि शुरुआत में छोटी कंपनियों को अपना विस्तार करने में पूरा जोश भरा होता है और उनके growth होने की ज्यादा गुंजाइश होती है इसलिए इसमें large cap की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिलता है । हालांकि इसके कुछ side effects भी होते हैं जो हम आगे जानेंगे ।
निवेश के लिए small cap fund कैसे चुने ?
निवेश करने के लिए निवेशकों को small cap funds का चयन करते समय विभिन्न कारकों पर विचार करना चाहिए । जैसे :- fund का प्रदर्शन , expense ratio , प्रबंधन team , Investment Strategy and Historical Volatility । इस प्रकार किसी भी fund में निवेश करने से पहले funds का गहनता से अध्ययन करना चाहिए और हो सके तो किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेनी चाहिए, ताकि आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो सके ।
Read:- best top 12 mutual funds for long term
small cap funds के नुकसान :-
हालांकि दोस्तों small cap funds अच्छी चलती है तो निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलता है । लेकिन इसके साथ-साथ यह निवेशकों के लिए जोखिम भी पैदा कर सकते हैं । क्योंकि उसके अस्थिर होने से या company के अच्छे से growth ना करने से एसी स्तिथि उत्पन हो सकती है । इसलिए निवेश करने से पहले company के बारे में अच्छे से analysis जरूर करें ।
क्या है अधिक अस्थिर होने की प्रवृत्ति ?
small cap funds को इस कारण अधिक अस्थिर माना जाता है , कि कई स्मॉल-कैप कंपनियां तब भी बाजार में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं , जबकि उनके पूरे फंडे cleare नहीं होते है , ना ही उनका अच्छा भविष्य दिखाई दे रहा होता है फिर भी बजार में उतर आती है और ऐसे में इनमे निवेश करने से जोखिम का खतरा रहता है , क्योंकि ये आगे कभी भी सिमट सकती है ।
इस कारण ऐसी कंपनियों में व्यापार की दिशा या target में बदलाव होने की संभावना अधिक हो सकती है , जो निवेशकों के shares और fund को प्रभावित कर सकती है ।
इसके अलावा small cap कंपनियां जोश जोश में अपने व्यापर को विस्तृत करने के लिए अपनी क्षमता से ज्यादा जोखिम ले लेती है , जो उनके लिए आगे जाकर मुश्किल पैदा कर सकता है । इसलिए ऐसे में यदि company अपना target पूरा नहीं कर पाती है और असफल हो जाती है तो निवेशकों के निवेश के लिए उल्टा साबित हो सकती है ।
Also read :- what is share market
Short track record :-
small cap funds को जोखिम भरा निवेश इस कारण भी माना जा सकता है , क्योंकि इन funds में कई कंपनियां नई है और उनके पास अन्य कंपनिया जैसे mid cap या large cap की तरह लंबा track record नहीं रहता है , जो किसी कम्पनी के लिए अच्छी बात नहीं है ।
हालांकि एक उभरती हुई small cap कंपनी एक आशावादी निवेश की तरह लग सकती है, लेकिन यदि कम्पनी अव्छे से अपना काम नहीं करती है तो पिछड़ भी सकती है ।
for example :- यह उसी तरह है जैसे facebook famous हो गया जबकि myspace कम्पनी में गिरावट आई , जो small cap निवेश की संभावित कमजोरी को दर्शाता है । क्योंकि myspace अपने आप को update नहीं कर पाई इसलिए वह down हो गई ।
क्या small cap funds में निवेश करना चाहिए ?
तो दोस्तों अब हम यह तो सीख चुके हैं how to study small cap funds और what is small cap funds और यह कैसे काम करता है । अब हम बात करेंगे कि क्या हमें small cap funds में निवेश करना चाहिए । तो शुरूआत करते हैं तो दोस्तों । सबसे पहले तो दोस्तों small cap funds में निवेश करना है या नहीं यह आपकी निवेश उद्देश्यों , आपकी risk सहनशीलता और अपने पोर्टफोलियो यानी अपनी निवेश राशि पर निर्भर करता है । small cap funds कुछ संभावित रिटर्न प्रदान कर सकता है लेकिन large cap fund की तुलना में इसमें जोखिम अधिक होता है और अस्थिरता भी देखी जाती है । यह निर्धारित करने के लिए आपको वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लेना चाहिए जो small cap funds के बारे में अच्छी जानकारी रखते हो ।
यदि आपका उद्देश्य केवल लाभ प्राप्त करने का है और वह भी शॉर्ट टर्म में तो small cap funds सबसे अच्छा विकल्प नहीं हो सकता क्योंकि इसमें कई कंपनियां अपने निवेशकों के return को पुनः reinvest कर देती है ।
लेकिन यदि आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हैं तो आपके लिए small cap funds अच्छे साबित हो सकते हैं , पर शॉर्ट टर्म के लिए कुछ रिस्क रहता है ।
Small cap v/s large cap funds :-
small cap और large cap fund दो अलग-अलग प्रकार के mutual fund है , जो अलग-अलग बाजार capital वाली कंपनियों में निवेश करते हैं ।
small cap fund generally 250 million dollar से 2 billion dollar के बीच market capital रखने वाली कम्पनियों में निवेश करती है ।
लेकिन वहीं , large cap fund 10 Bilion dollar से अधिक market capital रखने वाली कंपनियों में निवेश करते हैं । वहीं कुछ मेगा-कैप स्टॉक 200 billion dollar से अधिक होते हैं ।
तो दोस्तों small cap funds, सामान्यत large cap funds की तुलना में अधिक रिस्क भरे होते हैं । क्योंकि छोटी कंपनियों के पास कम वित्तीय संसाधन होते हैं और पूरा एनालिसिस न होने के कारण , कम समग्र व्यावसायिक ताकत और अधिक अस्थिर स्टॉक कीमत होती है जिस कारण इसमें जोखिम अधिक होता है ।
हालांकि , कुछ small cap shares ने ऐतिहासिक रूप से समय के साथ large cap shares से अच्छा प्रदर्शन किया है और जैसा मैंने पहले बताया उनके छोटे आकार होने के कारण उनमें अधिक वृद्धि की संभावना होती है ।
दूसरी ओर, large cap shares को small cap shares की तुलना में अधिक सुरक्षित और कम अस्थिर माना जाता है और return भी कुछ कम प्राप्त होता है ।
क्योंकि large cap funds के पास सुदृढ़ वित्तीय संसाधन, अच्छी समग्र वितीय और व्यापारिक ताकत होती है क्योंकि वे परिपूर्ण उद्योगों में काम करते है ।
Also read – what is IPO ?
Short में :-
जैसा मैंने बताया small cap funds में जोखिम अधिक होता है लेकिन इनके विकास होने की सम्भावना ज्यादा होती है ,ऐसा होने पर निवेशकों अच्छा return मिलता है । जबकि वहीं large cap funds सुरक्षित माने जाते हैं , लेकिन उनमें विकास की संभावना small cap funds की तुलना में कम होती है , इसलिए return भी कम मिल पाता है ।
निष्कर्ष :-
small cap funds , small cap shares में निवेश करते हैं , जो उच्च return और विधिवत अवसर प्रदान करते हैं ।
small cap funds सभी निवेशकों के लिए उपलब्ध हैं और अच्छे perform करने पर स्थायित्व प्रदान कर सकते हैं।
लेकिन याद रखें small cap funds में जोखिम भी अधिक होता है , जो मैने आपको ऊपर विस्तार से बताया है ।
इसलिए आपको निवेश करने से पहले गहनता से अध्ययन करना चाहिए ।
इस प्रकार दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको जानकारी अच्छी लगी होगी कि what is small cap funds और बाकी जितनी हो सके उतनी मैने जानकारी यहां पर उपलब्ध करवाई है । अगर आपको अच्छी लगे तो कमेंट करके जरूर बताएं और आगे आपको किस बारे में जानकारी चाहिए वह भी कमेंट में जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए जल्द से जल्द उपलब्ध करवा सके । धन्यवाद
अधिक जानकारी के लिए join करें telegram channel और WhatsApp channel :-
अतः जानकारी अच्छी लगी हो तो comment जरूर करें और अपने friends को share जरूर करे । Thnx for all .
Small cap funds उन्हें कहा जाता है जो सामान्यतः अपना Portfoliyo का अधिकतर हिस्सा small cap shares में निवेश करती हैं अर्थात् small cap funds सामान्यत 250 million dollar से 1 Bilion dollar market capital रखने वाली कम्पनियों में निवेश करते हैं । See full details..
इन funds का उद्देश्य होता है कि small cap shares में निवेश करके short term में अधिक लाभ कमाना । हालांकि कई बार इनका ये उद्देश्य पूरा हो जाता है । लेकिन कभी कभी इनका ये उद्देश्य पूरा नहीं हो पाता है और जिस वजह से निवेशकों को भी अपनी पूंजी खोने का डर रहता है । इस प्रकार small cap funds return देने पर बहुत अच्छा देते हैं पर जोखिम भी उतना ही होता है ।
वैसे तो दोस्तों बहुत से अच्छे अच्छे small cap funds है बाजार में । कुछ निम्न प्रकार है –
1. HDFC Small Cap Fund
2. SBI small cap fund
3. Nippon India small cap fund
4. Kotak small cap fund
5. Axis small cap fund. etc .
Comments are closed.