Hello दोस्तों कैसे हो आप सब ? उम्मीद करते हैं आप सब अच्छे होंगे । आज हम Solar91 Cleantech Ltd IPO के बारे में बात करने जा रहे हैं । जो भारतीय share market में आने वाला है । दोस्तों यह कम्पनी भारतीय बाज़ार में पहली बार IPO लाने जा रही है ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Table of Contents
Solar91 Cleantech Ltd कम्पनी एक बहुत ही अच्छी सौर ऊर्जा कम्पनी है , जिसकी स्थापना 4 IIT graduate द्वारा की गई है । जिसका IPO ये भारतीय share market में उतारने जा रहे हैं , जो 24 दिसंबर से शुरू होकर 27 दिसंबर तक चलेगा , जिसकी share band price ₹185 से ₹195 तक रहेगा । आईए हम इसके सम्पूर्ण जानकारी जानते हैं –
Also read – how to apply IPO online.
Solar91 Cleantech Ltd कंपनी का परिचय –
जैसा कि दोस्तों आपको बताया है इस कंपनी की स्थापना सन् 2015 में चार IITian’s द्वारा मिलकर की गई थी । जिनके नाम है – प्रतीक अग्रवाल , सौरभ व्यास , धवल गौरांग और संदीप गुरनानी । इन चारों ने मिलकर Solar91 Cleantech Ltd की स्थापना की । यह कम्पनी मुख्य रूप से ग्रिड से जुड़े और रखरखाव में विशेषता रखती है । जो इस क्षेत्र में अपनी बहुत ही शानदार सेवाएं दे रही है । Solar91 Cleantech Ltd कंपनी ने पूरे भारत में अब तक करीब 13 राज्यों में लगभग 95 मेगावाट से अधिक क्षमता के सौर यंत्र स्थापित के चुकी है । इसके अलावा इस कंपनी के अफ्रीका ओर केन्या में भी एक एक संयंत्र लगाए गए हैं । जो सौर ऊर्जा क्षेत्र में शानदार सेवाएं दे रहे हैं ।
Solar91 Cleantech Ltd कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन –
दोस्तों Solar91 Cleantech Ltd कम्पनी ने वित वर्ष 2023- 24 में करीब ₹43 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है । इसके अलावा कंपनी ने ₹3.84 करोड़ का EBITDA प्राप्त किया है तथा कम्पनी का शुद्ध लाभ ₹2.3 करोड़ दर्ज किया गया है ।
Also read – ventie hospitality Ltd IPO.
Grey Market Primium ( GMP )-
दोस्तों कंपनी द्वारा IPO की घोषणा होने के बाद Solar91 Cleantech Ltd के शेयरों का Grey Market में प्रति share primium लगभग ₹50 का चल रहा है । जो निवेशकों के लिए एक सकारात्मक पहलू है । इसलिए निवेशकों के लिए या निवेश का एक सुनहरा अवसर हो सकता है ।
Solar91 Cleantech Ltd IPO का विवरण –
IPO issue size –
कम्पनी द्वारा लगभग 54.36 लाख के करीब equity shares का issue किया जाएगा , अर्थात् कंपनी के IPO का issue size करीब ₹106 करोड़ का रहेगा ।
Listing –
भारतीय share market में BSE और NSE में इस IPO की Listing होगी ।
Bid size –
निवेशक इसमें minimum 600 shares के लिए आवेदन कर सकता है ।
Also read – SBI mutual fund monthly income plan. see full details
Solar91 Cleantech Ltd IPO द्वारा जुटाई गई राशि का उपयोग –
दोस्तों यह कंपनी इस IPO द्वारा जुटाई गई राशि में से अपनी सहायक कंपनी में निवेश करेगी । जो बिजली उत्पादक के रूप में सौर ऊर्जा संयंत्रों का विकास करेगी ।
इसके अलावा यह अपने कार्यशील projects के लिए भी इस राशि का उपयोग करेगी ।
इसके अलावा कुछ समान्य corporate उद्देश्यों के लिए l
Also read – Tata Motors share price target 2040
Solar91 Cleantech Ltd IPO में निवेशकों के लिए जरूरी dates –
IPO opening – 24 दिसंबर
IPO closing – 27 दिसंबर
IPO allotment – 30 दिसंबर
IPO listing – 1 जनवरी 2025
इस प्रकार से दोस्तों Solar91 Cleantech Ltd IPO की संपूर्ण जानकारी आपको यहां प्रदान की गई है । यदि आप भी share market में निवेश करते हैं तो आपको Solar91 Cleantech Ltd IPO , Solar91 Cleantech Ltd share price target , Solar91 Cleantech Ltd share price आदि के बारे में कुछ जानकारी होनी चाहिए । बाकी जितनी कोशिश रही हमने आपको इसकी संपूर्ण जानकारी दी है ।
Disclaimer – Share Market में निवेश जोखिमों के अधीन होता है । इसलिए कोई भी निवेश करना से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लेवें ।
निष्कर्ष –
जैसा कि दोस्तों आप इस जानते ही हैं कि Solar91 Cleantech Ltd IPO जो भारतीय बाजार में पहली बार उतारा जा रहा है । यदि आप भी IPO में निवेश करने के इच्छुक हो तो आपको एक बार Solar91 Cleantech Ltd के IPO पर जरूर नजर डालनी चाहिए । इस प्रकार से दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको जानकारी अच्छी लगती होगी । For more updates join telegram channel