SIP के 10 × 21 × 12 फॉर्मूले से बने करोड़पति । Best SIP Plan

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SIP के 10 × 21 × 12 फॉर्मूले से बने करोड़पति । Best SIP Plan

Hello दोस्तों कैसे हो आप सब ? उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे । दोस्तों आज हम बात करेंगे कि SIP के 10 × 21 × 12 फॉर्मूले से बने करोड़पति । Best SIP Plan , से आप करोड़पति कैसे बन सकते हैं । दोस्तों SIP के इस 10 × 21 × 12 फॉर्मूले से आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं और यह सबसे सरलतम और भरोसेमंद तरीका है । इसके लिए आपको Mutual Fund मे SIP की प्रक्रिया को समझना होगा , यदि आप यह जान गए तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता । 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दोस्तों इसके लिए आपको अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा हर महीने बचाना होगा जिससे आप power of compounding से कुछ सालों में करोड़ों रुपए जमा कर सकते हो । आज के समय मे हर इंसान अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाकर उन्हे save करना चाहता है , लेकिन वहींं कुछ लोग इस बचत को कहीं invest करने के बारे में सोचते है जिससे कि उन्हे कुछ सालों बाद ज्यादा return मिले । इसलिए ऐसे लोग अपनी बचत को ऐसी जगह invest करना चाहते है जिससे उसे अच्छा return मिले और वह अपने भविष्य को आर्थिक रूप से secure कर सके ।

Table of Contents

इसलिए दोस्तों यदि आप भी अपने भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हो तो इसके लिए आपको Mutual Fund में sip ( systematic investment plan ) की process समझनी होगी , जिससे आप sip के 10 ×21 × 12 के फॉर्मूले से आप शानदार return प्राप्त कर सकते हो ।SIP के जरिए आपको नियमित बचत को आदत तो पड़ ही जायेगी साथ में यह आपको long term तक अनुशासित रूप से निवेश करना सिखाता है जिससे आप long term में आसानी करोड़पति बन सकते हो ।

Also read:- What is SIP in hindi ?

इसलिए दोस्तों आप SIP के जरिए अपनी थोड़ी थोड़ी बचत करके भी long term में अच्छा fund इकठ्ठा कर सकते हो । जरूरी नहीं आप ज्यादा का investment करे पर थोड़ा थोड़ा भी करते है तो आपका अच्छा fund इकठ्ठा हो सकता है , जो आपको यहां संपूर्ण जानकारी बताई जाएगी इसलिए जुड़े रहे end Tak , शुरू करने से पहले हम इसके बारे में कुछ basic जानकारी जान लेते हैं –

Mutual Fund SIP क्या होती है :-

दोस्तों आगे बढ़ने से पहले थोड़ी mutual fund SIP के बारे में basic जानकारी जान लेते हैं ताकि आप आसानी से समझ सको कि sip के 10 × 21× 10 फॉर्मूले से कैसे करोड़पति बना जा सकता है । दोस्तों mutual fund SIP निवेश करने की एक सुव्यवस्थित योजना है । जिसमें आप हर एक नियत अंतराल से निवेश करते हो, जो आपको एक नियमित nivedh और बच्चे की आदत डालता है । इसमें आप जितने long term के लिए निवेश करते हो उतना ही ज्यादा आपको फायदा मिलता है , क्योंकि long term में इसमें अच्छा return मिल जाता है जो आपकी निवेश राशि को कई गुना बढ़ा सकता है । क्योंकि इसमें power of Compounding की वजह से यह return कई गुना बढ़ जाता है । इसलिए दोस्तों जिसने power of Compounding को समझ लिया उसे अमिर बनने से कोई रोक नहीं सकता । क्योंकि power of Compounding में आपके मिले हुए return पर भी return मिलता रहता है इसलिए आना वाले kuchh सालों में इसकी वजह से आपकी निवेश राशि कई गुना बढ़ जाती है ।

 

best sip plans
best sip plans

SIP के 10 × 21 × 10 फॉर्मूले से बने करोड़पति :- 

अब हम बात करते हैं कि आखिर sip के इस 10 × 21 × 12 फॉर्मूले में इन संख्याओं का अर्ध क्या होता है ? आइए जानते हैं —

10 का मतलब = हर महीने 10,000 रुपए की बचत ( निवेश )

21 का मतलब = इसे लगातार 21 साल तक निवेश करते रहना 

12 का मतलब = औसतन 12% वार्षिक return 

दोस्तों यहां मैं आपको बता दूं कि आप सोच रहे होंगे हर महीने इतने की बचत कैसे करेंगे , कई की तो सैलरी या कमाई भी कम होती है , पर दोस्तों जरूरी नहीं आप 10,000 ₹ से शुरु करो , आप चाहो तो इसे 1000- 500 ₹ से भी निवेश शुरू कर सकते हो , जितना आपका बजट हो उस हिसाब से आप अपना best sip plan for long term शुरू कर सकते हो । चलो आइए इसको विस्तार से समझते है — 

Also read – best sip plan for 20 years । 2000₹ Monthly  SIP plan 

1. हर महीने निवेश कैसे करें – 

जैसा कि मैंने बताया आप हर महीने 10,000₹ या अपने बाजार अनुसार बचाकर एक sip शुरू करनी चाहिए । sip के जरिए आप हर महीने जितना आप चाहो उतना निवेश करना पड़ेगा जिससे आपकी नियमित बचत की आदत पड़ेगी और long term में आपका fund कई गुना बढ़ जाएगा ।

2. 21 साल तक लगातार निवेश कैसे करें – 

जैसा कि दोस्तों मैंने बताया कि sip के इस फार्मूले में 21 का मतलब यानी आपको 21 सालों तक लगातार best sip plan जारी रखना है । जिससे आप निवेश करते रहेंगे तो यह आपके धन को कई गुना बढ़ा देगा, जिससे आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं और जैसा कि मैंने बताया power of Compounding का इसमें बहुत महत्व है ।

 3. 12% वार्षिक return कैसे मिलता है –

जैसा कि मैंने आपको sip के 10 × 21 × 12 का फार्मूला बताया जिसमें 12 का मतलब इतना वार्षिक return मिलता है । हालांकि दोस्तों mutual fund best sip plan में कई mutual funds में यह 18 से 20% का return भी देता है लेकिन हमने यहां औसत return 12% माना है जो कम से कम है हालांकि रहता है इससे ज्यादा ही है । पर यदि आपको इतना return मिलता है तो भी आप आसानी से कुछ सेलो बाद करोड़पति बन सकते हो ।

Also read – best mutual funds for long term 

कैसे बनेंगे एक करोड़ रुपए – 

दोस्तों यदि आप ₹10,000 हर महीने निवेश करके इसे लगातार 21 सालों तक जारी रखते हैं और आपको 12% वार्षिक return मिलता है तो आपका कुल निवेश — 

एक महीने में = 10,000 ₹

एक साल में = 10,000 × 12 = 1,20,000 ₹

21 साल में = 1,20,000 × 21 = 25,20,000 ₹

इस प्रकार दोस्तों यह राशि तो आपके द्वारा 21 सालों में जमा की गई है , अब इस पर power of Compounding कि वजह से मिलने वाले return की बात करते हैं – 

Power of Compounding से कुल return = 88,66,742 ₹ ( अठ्ठासी लाख छियासठ हजार सात सो बयालीस रुपए ) 

इसलिए 21 साल बाद आपका कुल फंड = invested+return = 1,13,86,742 ₹ ( 1.13 करोड़ रुपए )

SIP का 10 × 21 × 12 formula
SIP का 10 × 21 × 12 formula

इस प्रकार दोस्तों 21 साल में आपका कल फंड एक करोड़ से ज्यादा काम बन जाएगा इसकी बजाय यदि आप 21 साल तक निवेश न करके सिर्फ 15 साल तक निवेश करते हो तो आपका कुल फंड इस प्रकार बनेगा – 

 15 साल में कुल निवेश = 10,000 × 12 × 15 = 18,00,000 ₹  

Power of Compounding से कुल बना कुल फंड = 50.45 लाख रुपए 

इस प्रकार दोस्तों आप भी जान गए होंगे कि जितना आप long term तक best sip plan में निवेश करेंगे उतना ही अधिक फायदा होगा और ज्यादा रिटर्न मिलेगा । 

Disclaimer – Share market में निवेश जोखिमों के अधीन होता है , इसलिए हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लेवें । 

निष्कर्ष – 

तो इस प्रकार दोस्तों आपने sip का 10 × 21 × 12 फार्मूला जान लिया होगा कि कैसे mutual fund best sip plan से हम आसानी से करोड़पति बन सकते है । दोस्तों आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप जितना अधिक समय तक निवेश करते हो उतना ही ज्यादा आपको फायदा होता है , लेकिन इस प्रक्रिया में आपको धैर्य रखने की आवश्यकता होती है , क्योंकि अचानक करोड़पति कोई नहीं बनता है बस कुछ time लगता है इसलिए इसमें आप धैर्य रखेंगे तो यह आपके भविष्य के लिए एक बहुत अच्छा फंड इकठ्ठा कर के देगा ।

इस प्रकार दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको जानकारी अच्छी लगी होगी comment’ करके जरूर बताएं । इस प्रकार की हर जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और join telegram channel .

And share this post with your friends —

 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Comments are closed.