SBI mutual fund monthly income plan । जानिए संपूर्ण जानकारी 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SBI mutual fund monthly income plan । जानिए संपूर्ण जानकारी  :-

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

SBI mutual funds monthly income plan by SIP एक ऐसा निवेश माध्यम है , जो उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो सुरक्षित और stable Return चाहते हैं । इस plan में आपका निवेश मुख्य रूप से Govt bond, corporate bonds और अन्य fixed securites plan में लगाया जाता है, जिससे निवेशकों regular income का प्रावधान होता है।

SBI mutual funds monthly income plan उन निवेशकों के लिए बहुत ही अच्छा हैं, जो अपने risk को सीमित रखना चाहते हैं और अधिक stability के साथ अच्छा return पाना चाहते हैं । तो दोस्तों आज हम SBI mutual fund के एक ऐसे plan के बारे में बात करेंगे जिससे आप कुछ रुपए निवेश करके यानी sbi mutual funds में SIP शुरू करके monthly income प्राप्त कर सकते हो ।

Table of Contents

दोस्तों इसमें आपको डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि sip में आप बहुत कम रूपयों से भी शुरू करके monthly income का source बना सकते हो । तो दोस्तों संपूर्ण जानकारी आपको यहां बताई जायेगी , जुड़े रहे last तक । दोस्तों आपको यह plan कैसे start करना है, ये बताने से पहले हम इसके बारे में कुछ basic जानकारी जान लेते हैं । आइए शुरू करते हैं —

SBI mutual fund monthly income plan by SIP के लाभ :- 

1. Secure Return :- 

 SBI mutual fund monthly income plan में, आपका पैसा मुख्य रूप से सुरक्षित govt bonds और कंपनियों के bonds में निवेश किया जाता है। इसलिए यह बैंक की FD के मुकाबले अच्छा return दे सकता है।

2. Low Risk :- 

SBI mutual fund के fixed deposit funds में equity funds की तुलना में risk बहुत कम होता है, जिससे ये कम risk लेने वालों निवेशकों के लिए उपयुक्त होते हैं।

3. Balance of Portfolio :-

 यदि आप अपने portfolio में Diversity लाना चाहते हैं, तो sbi का fixed income plan अभी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इससे आपके portfolio में स्थिरता बढ़ती है ।

4. Tax benefit :- 

SBI mutual fund monthly income plan में SBI के fixed deposit में निवेश करने पर long term में होने वाले profit पर tax benefit का लाभ मिलता है और यदि आप तीन साल से अधिक समय तक निवेश करते हैं, तो आपको इंडेक्सेशन के लाभ के साथ 20% tax देना होता है।

5. Liquidity :- 

दोस्तों sbi mutual fund monthly income plan में आप किसी भी समय अपनी जरूरत के अनुसार अपनी निवेश की गई राशि को बीच में निकाल सकते हो । जिससे आपको financial emergency में सहायता मिलती है।

Power of Compounding
SBI mutual fund monthly income plan by sip

SBI mutual fund monthly income plan by SIP की speciality ( विशेषताएं ) :– 

Table 

विशेषता                             विवरण 

1. Minimum निवेश राशि – ₹500 से sip शुरू 

2. Lock in period –          No lock in period 

3. Type of return –        Regular income & income growth 

Also read:- best mutual funds for long term . See full details 

SBI mutual fund monthly income plan by SIP के फायदे :- 

दोस्ती sbi के mutual funds fixed deposit income plan में SIP ( Systematic Investment Plan ) के द्वारा निवेश करने के कई सारे लाभ है :– 

1. नियमित रूप से निवेश की आदत :-

दोस्ती SIP से निवेश करने पर एक निश्चित समयावधि में एक निश्चित राशि का निवेश होता है, जिससे saving की अच्छी आदत विकसित होती है । और हां दोस्तों मैं मानकर चलता हूं कि आप SIP के बारे में तो जानते ही होंगे , यदि आप SIP की संपूर्ण जानकारी जानकारी जानना चाहते हो तो यही से देख सकते हो । 

2. Rupees Cost Averaging :- 

Share market में उतार-चढ़ाव होता रहता है इसलिए SIP के माध्यम से निवेश करने पर आपको रुपये का Averaging लाभ मिलता है । क्योंकि जब बाजार में गिरावट आती है तो shares का price कम हो जाता है और आपको number of shares ज्यादा मिलते है मिलती हैं , जिससे market के फिर से ऊपर चढ़ने पर अच्छा return मिलता है ।

3. Benefit of Compounding :- 

 SIP से नियमित निवेश करने पर आपके निवेश पर compunding का प्रभाव पड़ता है , जो long term में अच्छे return का कारण बनता है।

4. resilience ( लचीलापन ) :- 

आप SIP की राशि को अपनी सुविधा के अनुसार बढ़ा या घटा सकते हैं । इसके अलावा, इसे किसी भी समय रोका भी जा सकता है और वापिस शुरू किया जा सकता है ।

5. Start with a small amount ( छोटी राशि से शुरुआत ) :- 

आप चाहो तो सिर्फ ₹500 प्रति माह से निवेश की शुरुआत कर सकते है, जिससे छोटे निवेशक भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं । इसलिए छोटे निवेशकों के लिए sbi mutual fund monthly income plan by SIP काफी अच्छा साबित होती है ।

SBI mutual fund monthly income plan by SIP के प्रमुख प्रकार :-

SBI mutual fund के fixed deposit income plan कई प्रकार के होते हैं, जो निवेशकों की जरूरतों और निवेश

की अवधि के आधार पर डिजाइन किए गए हैं:

Also read:- make 5 crore rupees in 20 years 

1. Short Term Debt Funds :- 

1 से 3 साल के लिए निवेश के इच्छुक निवेशकों के लिए यह funds अच्छे होते हैं ।

2. Medium Term Debt Fund :- 

3 से 5 साल की अवधि के लिए निवेश करने हेतु ।

3. Long Term Debt Fund :- 

5 साल से अधिक की अवधि के लिए यह funds अच्छे होते हैं ।

4. Dynamic Bond Fund. :-  

ब्याज दरों में बदलाव के अनुसार portfolio का संतुलन बदलता रहता है । इसलिए इस प्रकार के funds में यह हलचल होती रहती है ।

5. Corporate Bond Fund :-  

मुख्यतः यह कंपनियों के bonds में निवेश करता है ।

इस प्रकार दोस्तों sbi के इस plan के बारे में आपने basic जानकारी तो देख ली है , अब हम बात करते है कि इसमें निवेश कैसे करें । 

SBI mutual fund monthly income plan में निवेश कैसे करे :-

SBI mutual fund के fixed income plan में निवेश की प्रक्रिया बहुत ही सरल है – 

1. SBI mutual fund की website या SBI के Application पर जाकर सबसे पहले अपना account बनाएं ।

2. KYC प्रक्रिया पूरी करें।

3. उसके बाद अपने पसंदीदा fixed income plan का चयन करें।

4. फिर SIP की राशि और तारीख निर्धारित करें , जो आप अपनी इच्छानुसार निर्धारीत कर सकते हो ।

5. Payment का तरीका चुनें और form submit करें।

Returns and performance :-

SBI के fixed income plan ने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा performance किया है। यह return बाजार की स्थिति और ब्याज दरों पर निर्भर करता है । आप sbi mutual fund का Calculation यहां से कर सकते हो –  sbi sip calculator फिर भी हम पिछले कुछ वर्षों का औसत Return निम्न प्रकार देख सकते हैं —

– 1 साल: लगभग 6 से 8 प्रतिशत तक 

– 3 साल: लगभग 7 से 9 प्रतिशत तक

– 5 साल: लगभग 8 से 10 प्रतिशत तक

 Risks and precautions ( जोखिम और सावधानियां ) :- 

Fixed income plan में निम्न जोखिम होते हैं – 

– interest rate risk :- 

ब्याज दर बढ़ने पर bond की price गिर सकती है।

– credit exposure ( क्रेडिट जोखिम ) :- अगर कोई company default करती है तो उस स्थिति में निवेशक को नुकसान हो सकता है।

– Inflation Risk ( मुद्रास्फीति जोखिम ) :- 

मुद्रास्फीति ( inflation ) की दर अधिक होने पर real return कम हो सकता है ।

Impact on taxes ( टैक्स पर असर ) :- 

दोस्ती यहां आपको ये भी ध्यान रखना चाहिए कि sbi mutual fund के fixed income plan से मिलने वाले profit पर भी कुछ प्रतिशत tax लगता है ।

– Short-term capital gains tax :- 3 साल से कम के निवेश पर tax पहली तो नहीं बता सकते कि कितना लगेगा क्योंकि इस अवधि के लिए tax, tax slab के अनुसार लगता है ।

– Long Term Capital Gain Tax :-

दोस्तों आपको यह धुआं रखना चाहिए कि 3 साल से अधिक के समय तक निवेश होने पर 20% या जो funds का निर्धारित होता है उन अनुसार tax लगता है ।

SBI mutual fund monthly income plan by sip
SBI mutual fund monthly income plan by sip

 

SBI mutual fund monthly income plan किसके लिए सबसे उपयुक्त है :- 

यह plan निम्नलिखित निवेशकों के लिए बहुत उपयोगी हो सकती है: – 

– वे जो कम risk लेना चाहते हैं।

– regular income की चाहत रखने वाले।

– retirement के करीब लोग।

– बैंक FD से बेहतर return की तलाश करने वाले ।

Disclaimer :- Share market में में निवेश जोखिम पर आधारित होता है। Share market में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लेवें ।

For more updates join telegram channel 

Comments are closed.