Hello दोस्तों कैसे हो आप सब ? उम्मीद करते हैं आप सब अच्छे होंगे । आज हम एक ऐसे stock PropShare Platina share price REIT stock पहुंचा ₹10 लाख के पार । तोड़े सारे रिकॉर्ड , के बारे में बात करने जा रहे हैं जो लगभग ₹10 लाख से ज्यादा का हो गया है । जिसने सबसे महंगे share elcid investment , MRF आदि जैसे सभी शेयरों के record तोड़ दिए हैं ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Table of Contents
भारतीय share market में हाल ही में ” PropShare Platina share REIT ” एक ऐसा share बन चुका है जो भारतीय बाजार के सबसे महंगा share बन चुका है । इससे पहले भारत का सबसे महंगा share elcid investment था , जो हाल ही में MRF का record तोड़ा था । अब इनके बाद PropShare Platina share सबसे महंगा बन चुका है जिसने भारतीय बाज़ार की निवेशकों और विश्लेषकों का ध्यान अपने ओर खींच लिया है।
Also read – Elcid investment share price । जो रातोंरत पहुंचा ₹2 लाख पार
क्या है PropShare Platina share REIT –
दोस्तो PropShare Platina share एक Real Estate Investment Trust ( REIT ) है । जो विशेषतया वाणिज्यिक संपतियों में investment करती है । दोस्तों REIT एक ऐसा तरीका हैं जिसके माध्यम से छोटे निवेदक भी बड़ी बड़ी real estate कम्पनियों में निवेश कर सकते है और अपनी हिस्सेदारी खरीद सकते हैं । जिससे निवेशकों को अच्छा खासा लाभ प्राप्त हो सकता है ।
PropShare Platina REIT की share price –
दोस्तों हाल ही में PropShare Platina के share की कीमत करीब ₹10.31 लाख से ज्यादा की पहुंच चुकी है । इस stock की यही उपलब्धि इसे भारत का सबसे महंगा सूचीबद्ध stock बनाती है ।
इसलिए आज हम PropShare Platina share price target REIT , PropShare Platina share price history आदि प्रकार की जानकारी भी जानेंगे ।
जैसा कि आप सब जानते ही होंगे PropShare Platina share price target REIT से पहले MRF का share भारत का सबसे महंगा share हुआ करता था , जिसकी वर्तमान मे क़ीमत करीब ₹1.31 लाख से अधिक है ।
इसके बाद हाल ही में elcid investment ने MRF का record तोड़ कर सबसे महंगा share बना था , जिसकी वर्तमान मे क़ीमत ₹2 लाख के करीब है ।
उसके बाद अब इन दोनों shares का reocrd तोड़ कर PropShare Platina REIT के सूचीबद्ध stock be अपनी जगह बना ली है जो करीब ₹10 लाख के price पर है ।
Also read – TATA Motors Share price target 2040
PropShare Platina share REIT की सफलता के पीछे कारण –
दोस्तों आपको बता दें कि PropShare Platina REIT ऐसी पहली कंपनी बन चुकी हैं जिसने SM REIT का लाइसेंस प्राप्त किया है । इसका 2 दिसंबर से 4 दिसंबर के बीच ₹353 करोड़ का IPO भी खुला था, जिसमें निवेषकों ने शानदार दिलचस्पी दिखाई ओर इसे 1.19 गुणा सबस्क्राइब किया गया था ।
इसके अलावा इसके कुछ अन्य फैक्ट्स भी शामिल है जैसे कि –
1. Low liquidity –
क्योंकि आप जाते हैं होंगे कि PropShare Platina REIT के share बाज़ार में कुछ समिति मात्रा में स्थित है । जिस कारण से demand और supply में संतुलन नही रहा जो इसकी कीमत बढने का एक मुख्य कारण रहा ।
2. Real estate में बढ़ोतरी –
हाल ही के कई सालों में भारत में real estate और वाणिज्यिक संपतियों में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है । इसलिए PropShare Platina REIT ने इस क्षेत्र में निवेश के कई नए मानक प्रस्तावित किए है ।
Also read – power of Compounding
3.: शानदार Return –
निवेशकों को शानदार Return और स्थाई return देने के कारण इस share कि लोकप्रियता और कीमत बढ़ी है ।
4. कंपनी में high netwroth निवेशकों का निवेश-
क्योंकि PropShare Platina REIT मे अधिकतर ऐसे निवेशकों का निवेश किया गया है , जिनकी networth उच्च हो और साथ ही संस्थागत निवेशकों के निवेश के कारण इसके share की कीमतों में वृद्धि हुई है ।
5. Government की नीतियां –
हमारी भरत सरकार ने REIT को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारी सकारात्मक नीतियां अपनाई है । जिस कारण से भी इसकी share में growth हुई है ।
इसके अलावा दोस्तों भारत में भले ही real estate ko शुरुआत बहुत पहले जो चुकी हो पर वर्तमान समय मे इस क्षेत्र में निवेश लगातार बढ़ता जा रहा है । इसलिए निवेशक आब लाभ कमाने के लिए real estate में निवेश करने लगे है । जिससे PropShare Platina share REIT मे वृद्धि हुई है ।
इसके अलावा दोस्तों भारत में भले ही real estate ko शुरुआत बहुत पहले जो चुकी हो पर वर्तमान समय मे इस क्षेत्र में निवेश लगातार बढ़ता जा रहा है । इसलिए निवेशक आब लाभ कमाने के लिए real estate में निवेश करने लगे है । जिससे PropShare Platina share REIT मे वृद्धि हुई है ।
इसलिए दोस्तों PropShare Platina REIT की यह सफलता निवेशकों को real estate में long term में निवेश करने के लिए आकर्षित करती है । निवेश करने से पहले इसके कुछ जोखिम ओर चुनौतियों के बारे में बात कर लेते है –
कंपनी की जोखिम और चुनौतियां –
हालांकि दोस्तों PropShare Platina REIT ने bahit ही शानदार Return दिया है । लेकिन फिर भी यदि आप निवेश करने जा रहे हों तो आपको कंपनी के बारे में कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए –
Also read – SBI mutual fund monthly income plan
1. उच्च value का मूल्यांकन –
हालांकि दोस्तों इसने इतनी शानदार Return दिया है , लेकिन इस साम्य अब उच्च मूल्यांकन पट पर निवेश करना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है । इसलिए निवेश करने से पहली अच्छे से research करना चाहिए ।
2. Limited तरलता –
क्योंकि सामान्यत कम तरलता वाले shares में अचानक से price गिरने का risk रहता है
3. Share market की अनिश्चितता –
माना कि Real estate क्षेत्र मे निवेश करने सी अच्छा लाभ हो सकता है । लेकिन इस क्षेत्र में सरकार की नई नई नीतियां आती रहती है । जिससे इस लर असर पड़ सकता है ।
इस प्रकार से दोस्तो किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले इस तरह की बाते ध्यान में रखनी चाहिए ।
Disclaimer – किसी भी प्रकार का निवेश अपनी समझ से ही करें । Share market में निवेश जोखिमों के अधीन होता है । इसलिए निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार को सलाह जरूर लेवें ।
निष्कर्ष –
इस प्रकार से दोस्तों PropShare Platina REIT kar stock भारत के सबसे महंगा सूचीबद्ध stock वन चुका हैं । इसलिए दोस्तों इसकी अपने आप में ये एक ऐतिहासिक उपलब्धि है । इसी कारण वर्तमान समय में निवेशकों और विश्लेषकों का ध्यान इस share ने अपनी ओर आकर्षित कर रखा है ।
हालांकि निवेशकों को की भी निगाह करनी से पहले अच्छी तरह सी research कर लेना चाहिए । अब आगे के समय मे देखते हैं PropShare Platina REIT का share कैसा प्रदर्शन करते है । इसलिए दोस्तों इसे प्रकार कि हर updates के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और join telegram channel