Hello दोस्तों कैसे हो आप सब ? उम्मीद करते हैं आप सब अच्छे होंगे । दोस्तो आज हम LG electronics India IPO । जो भारतीय बाज़ार से लेगी ₹15,000 करोड़ , के बारे में बात करने जा रहे हैं । जो आपने electronics का सामान खरीदते वक्त देखा होगा कि ज्यादातर electronics का सामान LG कंपनी का दिखाई देता हैं । क्योंकि दोस्तों LG electronics एक बहुत ही पुरानी एवं एक विस्तृता कंपनी है । इसलिए आज हम इसके बारे में आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं । तो आप जुड़े रहे हमारे साथ last तक । आइए शुरू करते हैं – .
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Table of Contents
जैसा कि दोस्तों आप सब जानते हैं LG electronics एक दक्षिण कोरिया की कंपनी है जो भारतीय बाजार में अपनी बड़ी उपस्थिति प्रदान करती है और इसकी मजबूत स्थिति होने के कारण यह भारत में 15,000 करोड़ रुपए के IPO की घोषणा की है । LG electronics की इस घोषणा के बाद indian share market और उद्योग इंडस्ट्री में बहुत हलचल मची हुई है । क्योंकि lg electronics India का यह कदम कंपनी की रणनीतिक विस्तार योजना को तो प्रदर्शित करता ही है इसके साथ-साथ भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ताओं पर भी असर डालता है ।
Information of LG electronics : –
जैसा कि दोस्तों मैंने आपको पहले बताया कि LG electronics दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनियों में से एक है । यह कई दशकों से भारत में एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में यह प्रसारित है । इसकी शुरुआत साधारण घरेलू उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक के रूप में हुई थी । लेकिन वर्तमान समय में यह है बहुत अच्छे-अच्छे प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान प्रदान करती है । जैसे की smart home device , Kitchen Appliances , mobiles , TV और Air Conditioner ( AC ) जैसे products को व्यापक रूप से पेश करती है । इसलिए भारत में इस कंपनी का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है जिस कारण से ग्राहकों के बीच गुणवत्ता और विश्वनीयता बढ़ती जा रही है ।
Also read – what is IPO in hindi see Full Details
LG electronics IPO का उद्देश्य :-
जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि कोई भी कंपनी IPO कब लाती है और क्यों लाती है । यदि आप नहीं जानते कि IPO क्या होता है और किसी कंपनी द्वारा क्यों लाया जाता है तो आप यहां सम्पूर्ण जानकारी देख सकते हैं ।
हम बात करे lg electronics के IPO की , तो इसके ipo लाने का मुख्य उद्देश्य भारत में अपनी कम्पनी का विस्तार करना और वित्तीय रुप से अपना योजनाओं को मजबूत करना है । यह कम्पनी इसमें कई नए निर्माण भी करवाएगी । जैसे कि विनिर्माण plants की स्थापना करना , अनुसंधान और विकाश। ( R&D ) में निवेश करना और E-commerce network का विस्तार करना आदि कई प्रकार के कार्य शामिल है । इसी के साथ साथ lg electronics अब अपने Costmors के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए technology पर भी काम करेगी । जो कि वर्तमान समय में बहुत महत्वपूर्ण है । इसलिए इस कम्पनी के मुख्य उद्वेश्य इस प्रकार से रहने वाले है ।
LG electronics में भारतीय बाज़ार की भूमिका :-
जैसा की आप सब जानते हैं कि भारत , विश्व का पांचवा सबसे बड़ा उपभोक्ता electronics बाजार बन गया है । जिस कारण से lg electronics भारत में अपने विस्तार को मजबूत करने लिए आए दिन कोई न कोई प्रयास करती रहती है और कई प्रकार की रणनीतियां अपनाती रहती है । LG electronics कम्पनी की washing मशीन , refrigerator , airconditioner ( AC ) , smart TV आदि उत्पाद भारतीय उपभोक्ताओं की प्राथमिकता में मुख्य रूप से शामिल है । साथ ही कंपनी की अनेक प्रकार की रणनीतियों से यह भारतीय ग्रामीण इलाकों एवं शहरों में लोकप्रिय बन चुकी है ।
इसी के साथ-साथ LG कंपनी भारत में केवल बाजार ही नहीं बल्कि उत्पादन करने का भी एक बहुत बड़ा केंद्र बन गया है । क्योंकि इसके हर प्रकार के सामान मूल रूप से भारत में भी उत्पादित होते हैं । दोस्तों” MAKE IN INDIA ” स्कीम के तहत यह कम्पनी स्थानीय स्तर पर अपने products के उत्पादन में वृद्धों कर रही है । जिसके कारण भारत में साथ साथ लोगों रोजगार भी मिलता है ।
IPO के द्वारा कमाई या आर्थिक लाभ :-
जैसा कि दोस्तों आपको पता है कि LG electronics India करीब ₹15,000 करोड़ का IPO लाने की तैयारी में है । जिस कारण से lg electronics का IPO निवेशकों के लिए एक आकर्षण का बिंदु बन गया है । क्योंकि पिछले कई सालों से भारतीय शेयर विदेशी कंपनियों के लिए एक प्रमुख केन्द्र बन गया है । LG electronics का यह ₹15,000 करोड़ रुपए का IPO भारतीय बाज़ार में अब तक का सबसे बड़ा ipo हो सकता है । इस ipo के द्वारा जुटाई गई राशि से lg कम्पनी भारत में अपना परिचालन तो मजबूत बनाएगी ही साथ में यह ipo कंपनी के वैश्विक व्यापार में भी बहुत असरदार साबित होगा ।
LG electronics India का IPO किनके लिए उपयोगी है :-
दोस्तों शेयर बाजार के विश्लेषकों का मानना है कि lg electronics India का यह IPO से निवेशकों के लिए बहुत अच्छा फायदेमंद हो सकता है जो long term में निवेश करना चाहते है , क्योंकि long term के लिए lg का यह IPO एक सुरक्षित और लाभदायक विकल्प साबित हो सकता है । कम्पनी के मजबूत brand और वर्तमान समय के नवाचार के अनुसार चलना कंपनी का अच्छा कदम है जिस कारण से इसकी अन्य कम्पनियों के साथ प्रतिस्पर्धा मजबूत बनी रहेगी । जिससे निवेशकों को long term में बहुत अच्छा benefit हो सकता है ।
Challenges and opportunities :-
जैसा कि आप सब जानते है lg electronics भारत में एक अछी कंपनी के रूप में विस्तारित है । हालांकि फिर भी भारत में इसके competition में और भी अन्य कंपनियां है जो इसे टकर देती है । जैसे कि Samsung , Xeomi , Voltas आदि जैसी कंपनियां इसके बड़ी टकर में है जिस कारण से lg electronics को अपने आप को और ज्यादा भा मजबूत करने की आवश्यकता रहेगी । इसी प्रकार साथ साथ महंगाई भी बढ़ती जा रही है और ग्राहकों की पसंद के अनुसार कंपनी को सावचेत रहना पड़ेगा ।
लेकिन फिर भी lg electronics को इतना ज्यादा डरने की कोई बात नहीं है क्योंकि इस के पास जो brands है वो शायद ही अन्य किसी कंपनी के पास हो । जैसे कि lg के पास अपने ब्रांड की पहचान bahit मजबूत है , products की गुणवता भी अच्छी है , इसी के साथ इसके पास नए technology संसाधनों की भी कामी नहीं है ।
इसीलिए हम आखिर में बात करें तो दोस्तों lg electronics का आने वाला ipo long term निवेशकों के लिए बाह्य है अच्छा return देने वाला साबित होगा ।
Also read – how to apply for IPO online in hindi
निवेशकों को क्या करना चाहिए :-
दोस्तों LG electronics India का IPO उन निवेशकों के लिए एक बहुत अच्छा मौका हो सकता है जो भारत के बढ़ते हुए उपभोक्ता electronic products के बाजार से लाभ कमाना चाहते हैं । इसलिए कम्पनी की मजबूत विस्तारित योजनाएं एवं मजबूत वित्तीय स्तिथि इसे निवेश के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनाते हैं ।
Disclaimer – यहां बताई गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य से बताई गई है । Share market में निवेश जोखिमों के अधीन होता है , इसलिए निवेश करने से पहले अपनी financial planning करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेवे ।
निष्कर्ष :-
जैसा कि दोस्तों आपने LG electronics India के IPO की संपूर्ण जानकारी तो देख ही ली है जो ₹15,000 करोड़ रुपए का आने वाला है । यह IPO भारतीय बाजार के लिए एक बहुत ही अच्छी घटना होने वाली ही । जो कंपनी और भारत की आर्थिक स्थिति का मजबूत बनाएगी । आने वाले कुछ समय में यह IPO शानदार Return दे सकते है । इसलिए को लोग long term में निवेश करना चाहते हैं वे एक बार इस IPO पर नजर जरूर डाले ।
इस प्रकार दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको जानकारी अच्छी लगी होगी comment’ करके जरूर बताएं । इसी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए join करें telegram channel ।