Hello दोस्तों आज हम जानेंगे कि 20 साल में 5 करोड़ बनाने के लिए कितने का निवेश करना चाहिए ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दोस्तों आपने share market के बारे में तो सुना ही होगा । share market में mutual fund एक ऐसी जगह है जहां कम समय में लाखों करोड़ों रुपए का फंड तैयार किया जा सकता है , लेकिन इतना रिटर्न है तो यहां जोखिम भी अधिक ही होगा । अगर आपने थोड़ी सी भी चूक कर दी इसको समझने में तो आपके लाखों रूपए डूब भी सकते हैं । आज के समय में निवेश का सबसे अच्छा ऑप्शन share market में mutual fund को माना जाता है जिसके माध्यम से कम समय में और अच्छे रिटर्न के साथ आप अपने लिए करोड़ों में fund तैयार कर सकते हो।
Also read :- मात्र 3100₹ से निवेश शुरू करके बनाएं अपनी बेटी के लिए एक करोड़ , बिल्कुल कम निवेश में
Table of Contents
Mutual fund निवेशकों को share market में कंपनियों के साथ साझा करने में अवसर देते हैं जिसे उन्हें विभिन्न shares, bonds व अन्य कंपनियों के Stocks में निवेश करने का मौका मिलता है । Mutual fund की managing system के कारण यह निवेशकों को बाजार के उतार चढ़ाव में निश्चिंत रहने का सुझाव देते है । को निवेशकों के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है ।
इसलिए इसके साथ ही mutual fund के माध्यम से निवेशकों को उनकी विशेषज्ञ प्रबंधन की टीम का भी लाभ मिलता है जो बाजार की उतार चढ़ाव की चुनौतियों और नीतियों का समर्थन करती है इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपका निवेश सुरक्षित रहें और बेहतर रिटर्न देवे तो आपके लिए mutual fund एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है ।
Equity Mutual Fund :-
20 साल में 5 करोड़ बनाने के लिए कितने का निवेश करना चाहिए ? इसके लिए सही तरीका share market में equity mutual fund में SIP में निवेश करने का है ।
आज के समय में बहुत से लोग mutual fund में SIP के जरिए निवेश कर रहे है । वहीं दूसरी और बहुत सारे लोग equity mutual fund में निवेश करके भी करोड़पति बनने की उम्मीद करते है । इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि 20 साल में 5 करोड़ तैयार करना चाहते हैं तो आपको हर महीने कितने की SIP करनी चाहिए ।
दोस्तों Equity Mutual Fund के माध्यम से करोड़पति बनने की उम्मीद रखने वाले लोगों के लिए SIP एक बहुत ही महत्वपूर्ण निवेश option है । इसलिए आपको आने वाले 20 सालों में 5 करोड़ रुपए बनाने के लिए निवेश एक योजना बनानी पड़ेगी ।
किसी भी निवेश की योजना बनाते समय आपको अपनी आर्थिक स्थिति , अपने लक्ष्य और अपने निवेश की अवधि को ध्यान में रखते हुए बनानी चाहिए । Equity mutual funds में निवेश करने के लिए यदि आप 5 करोड़ का फंड तैयार करना चाहते हैं , तो इसमें आपको निश्चित समय अनुसार हर महीने कुछ निश्चित राशि की SIP करनी होगी जिससे आप आने वाले 20 सालों में आसानी से 5 करोड़ रुपए बना पाओ । इसलिए सबसे पहले आपनी आर्थिक स्थिति का आकलन करने के बाद , उसे अपना time period निर्धारित करना चाहिए और सही mutual funds व सही समय पर करना चाहिए , ताकि आपक निवेश सुरक्षित रहें और अच्छा return मिले ।
Mutual Fund में निवेश:
दोस्तों mutual fund में निवेश एक सुरक्षित और लाभकारी विकल्प है । क्योंकि हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपने पैसों को ऐसी जगह पर invest करें जहां से अच्छा return मिले और कम से कम जोखिम भी हो । इसलिए सुरक्षित और लाभकारी विकल्पों में से एक विकल्प mutual fund हो सकता है जो कम जोखिम वाला है और रिटर्न भी बहुत अच्छा देता है ।
Safe and Expert Management:-
दोस्तों म्युचुअल फंड में निवेश करने से आप अपने पैसों को विशेषज्ञ प्रबंधकों की टीम के पास भेज देते हो यानी बाजार में उतार चढ़ाव और उनको समझना , share market में तेजी मंदी के बारे में विश्लेष्ण mutual fund manager ही करते हैं । आपको इसमें कुछ करने की जरूरत नहीं होती है इसलिए यह निवेश का एक अच्छा विकल्प माना जाता है और अच्छा रिटर्न देने वाला माना जाता है ।
Use of SIP:-
म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए SIP ( Systematic investment plane ) एक सबसे लोकप्रिय तरीका है । इसके माध्यम से व्यक्ति चाहे तो मात्र ₹500 से भी शुरू कर सकता है और नियमित समय अंतराल में निवेश करके आने वाले कुछ सालों में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकता है क्योंकि sip में compounding power काम करती है जिससे long term में बहुत अच्छा फायदा मिलता है । इसलिए जो कंपाउंडिंग पावर को समझ गया वह थोड़े पैसों से निवेश शुरू करके भी आने वाले सालों में करोड़पति बन सकता है ।
Liquidity and Diversity :-
म्युचुअल फंड लिक्विड होते हैं जिससे इन्वेस्टर्स को अपने पैसों को किसी भी समय निकालने की सुविधा दी जाती है । इसके साथ ही भिन्न-भिन्न फंड से भिन्न भिन्न विषयों में निवेश करने का भी मौका मिलता है । जिससे investres अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार अपने मनचाहे shares और स्टॉक में निवेश कर सकते हैं जो इसका बहुत ही अच्छा फायदा है ।
Minimum Investment and Diversification:-
इसलिए दोस्तों म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपको बड़ी राशि की आवश्यकता नहीं होती है आप छोटे पैसों से भी निवेश करना शुरू कर सकते हो इसलिए इसमें छोटे निवेशक भी शामिल हो सकते हैं जो इसका बहुत अच्छा विकल्प है । इसके साथ ही भिन्न-भिन्न सेक्टर और सब टीवी निवेश करने में कंपनियों में यह ड्राइवर हो जाता है और जोखिम कम होता है और रिटर्न भी अच्छा मिलता है ।
अपना लक्ष्य निर्धारित करें :-
तो दोस्तों आने वालों 20 सालों में 5 करोड़ रुपए तैयार करना चाहते हो तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपको महीने के कितने रुपए invest करने पड़ेंगे ताकि आप 20 सालों में 5 करोड़ रुपए आसानी से बना सको । इसलिए सबसे पहले आपको यह calculation करके रखनी होगी ताकि आप उसके अनुसार अपनी SIP को नियमित रूप से सुचारू रख सको ।
इसलिए लक्ष्य निर्धारित करने के बाद आप सही समय और सही राशी से निवेश शुरू करके आने वाले 20 सालों में आसानी से 5 करोड़ रुपए इकट्ठा कर सकते हो । इसके साथ ही SIP का एक ये भी सबसे अच्छा फायदा है कि इसमें आपको जोखिम बहुत ही कम हो जाता है , क्योंकि SIP में हर माह invest करने से यदि market down भी होता है तो भी आपका निवेश average होकर जोखिम कम कर देता है । इसलिए SIP long term में जाकर आखिर में बहुत ही अच्छा return प्रदान करता है ।
20 साल में 5 करोड़ रुपए इकठ्ठा करना20 साल में 5 करोड़ बनाने के लिए कितने का निवेश करना चाहिए :-
तो दोस्तों यदि आपका लक्ष्य अगले 20 साल में 5 करोड़ रुपए प्राप्त करने का है , तो इसके लिए अब हम जानेंगे कि आपको महीने का कितने का निवेश करना होगा जिससे आप SIP के जरिए आसानी से 5 करोड़ रुपए बना सको ।
Also read :- what is sip । How to start SIP in Hindi
For example यदि mutual fund में SIP करने पर यदि हमे 20 % का वार्षिक return मिलता है तो 20 साल में 5 करोड़ रुपए इकट्ठा करने के लिए आपको हर महीने लगभग 16000 ₹ का निवेश करना होगा , जो आपको फिर 20 वर्षो तक continue रखना पड़ेगा । इसलिए यदि आप हर महीने 16000₹ का निवेश करते हो तो , 20 सालो में आपका कुल निवेश लगभग 38.5 लाख ₹ हो जायेगा । इस पर यदि हम compounding power से 20% return पर ब्याज calculate करे तो वह 4.7 करोड़ ₹ हो जाता है , अतः 20 साल बाद आपकी कुल राशि लगभग 5.1 करोड़ रुपए हो जायेगी । इसलिए यदि आप पहले research करके और सही time पर सही mutual fund में sip शुरू करते हो तो आसानी से आप यह लक्ष्य प्राप्त कर लोगे । बस निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लेनी चाहिए । जिससे आप सही रणनीति और जानकारी प्राप्त करके अच्छे अच्छे mutual funds का चयन करके sip कर सको । इसलिए कुछ इस mutual funds होते है जो 20% तक का return दे देते है । हालांकि इसके लिए आपको अच्छे से Research करना पड़ेगा , उसके बाद ही आप निवेश शुरू करें ।
आप चाहे तो अपने fund के अनुसार sip की calculation यहां से कर सकते हो ।
इसलिए दोस्तों आपको फिर से बताना चाहूंगा कि ऐसी योजना सिर्फ long term के लिए best होती हैं । क्योंकि short term में market का कुछ कहा नहीं जा सकता , return मिल भी सकता है और loss भी हो सकता है लेकीन long term में जरूर यह अच्छा return प्रदान करेगा और दोस्तों यदि आपके आपके पास budget कम है तो आप 500- 1000 ₹ से भी SIP शुरू सकते हो , बाद में इसे आप चाहे तो बढ़ा सकते हैं ।
अब बात करते हैं कि आप किन mutual funds में invest करे । तो इसकी सम्पूर्ण जानकारी आप यहां से देखिए , top 12 best mutual funds for long term के लिए बताए गए हैं ।
इस प्रकार दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको जानकारी अच्छी लगी होगी , comment करके जरूर बताएं और आगे आपको किस topic पर जानकारी चाहिए वो भी जरुर बताएं । हम आपके लिए हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराएंगे ।
अधिक जानकारी के लिए join telegram channel and WhatsApp channel :-Disclaimer :- Share market & Mutual Fund में निवेश जोखिमों के अधीन होता है , इसलिए निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लेवें ।
Disclaimer :- Share market & Mutual Fund में निवेश जोखिमों के अधीन होता है , इसलिए निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लेवें ।
Share in your friends :-
इसके लिए आपको कोई अच्छे से ऐसे mutual funds ढूंढने है जो 20% का वार्षिक return प्रदान करें । ऐसे mutual funds में यदि आप 20 साल तक हर महीने 16000₹ invest करते हो , तो आप 20 साल बाद आपके पास आसानी से 5 करोड़ रुपए से ज्यादा का fund हो जायेगा ।
यदि आपने हर महीने 3100 ₹ बचाने शुरू कर दिए और उन्हें mutual fund में SIP में निवेश करना शुरू कर दिया और आप उसे 25 वर्ष तक hold रखते हो , तो 25 वर्षों में आपका कुल निवेश नौ लाख तीस हजार रूपए हो जायेंगे । ( हर साल के = 3100 × 12 = 37,200 ₹ ) जिस पर यदि हम मान कर चले केवल 15% वार्षिक return भी मिलता है तो 25 वर्षों बाद आपके कुल निवेश का return 92.5 लाख रूपए हो जायेगा और कुल आपको एक करोड़ एक लाख रुपए मिलेंगे । इस प्रकार आप कम निवेश से शुरु करके sip के जरिए आसानी से एक करोड़ रुपए इकट्ठा कर सकते हो । जानिए सम्पूर्ण जानकारी ..
दोस्तों वैसे तो बहुत से लोग इतना बड़ा फंड नहीं रख पाते हैं इसलिए वह छोटे फंड से निवेश शुरू करते हैं उनके लिए शिप सबसे अच्छा तरीका होता है जो लॉन्ग टर्म में आपको करोड़पति बना देता है लेकिन यदि आप एक साथ पांच करोड़ 10 लाख 5 लाख कुछ भी एक साथ इन्वेस्ट करना चाहते हो तो उसके लिए आप कोई अच्छा सा म्युचुअल फंड ढूंढे और उसमें इन्वेस्ट करें यदि आप उसमें लॉन्ग टर्म के लिए यानी कम से कम 5 साल से ऊपर के लिए hold रखते हो तो आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है ।
दोस्तों इसके लिए आपको यदि कोई ऐसा म्युचुअल फंड मिल जाए जो 20% का वार्षिक रिटर्न नदी में और ऐसे में यदि आप महीने के ₹16000 20 साल तक के इन्वेस्ट करते हो तो आपको 20 सालों के बाद 5 करोड़ से ऊपर का फंड मिल जाएगा
दोस्तों यदि आप 20 साल तक हर महीने के हजार रुपए sip में इन्वेस्ट करते हो तो यदि उसमें आपको 15% का वार्षिक रिटर्न मिले तो 20 साल बाद आपको कुल फंड 15 लाख से ऊपर का मिलेगा । जानिए सम्पूर्ण जानकारी ..
यदि आप 5 साल तक हर महीने ₹30000 से शिप करते हो तो 5 साल में आपका कुल निवेश 18 लाख रुपए हो जायेगा और उस पर यदि 15% का वार्षिक return मिले तो कुल return लगभग 9 लाख रुपए हो जायेगा और 5 साल बाद आपको निवेश की गई राशि सहित कुल राशि आपको लगभग 27 लाख रुपए मिलेंगे । जानिए sip की सम्पूर्ण जानकारी ..
Comments are closed.