How to learn option trading in Hindi । जानिए सम्पूर्ण जानकारी ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

How to learn option trading in Hindi । जानिए सम्पूर्ण जानकारी :- 

Hello दोस्तों कैसे हो आप सब उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे । आज हम जानेंगे कि  how to learn option trading in Hindi  यानी कि option trading को कैसे सीखे और यह कैसे काम करता है , इन सब के बारे में जानकारी आज आपको बताएंगे तो बने रहिए हमारे साथ end तक । आइए शुरु करते हैं। option trading को सीखने से पहले जान लेते हैं कि ये option trading होता क्या है । 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

Table of Contents

what is option trading :- 

option trading एक वित्तीय उपाय है जिसमें निवेशक एक विशिष्ट समय के लिए कोई share या stock को खरीदने का अधिकार रखता है । इसमें हमारा मुख्य उद्देश्य यही होता है कि shares को कम कीमत पर खरीदें और ज्यादा कीमत पर बेचे , जिससे हम अपना लाभ बना सके । इसमें options 2 प्रकार के होते हैं । call और put । जिनमे call option खरीदने पर हमे shares का अधिकार होता है और put option लेने पर हमारा shares बिक जाता है , जिस पर हमें घाटा या मुनाफा होता है ।

Also read :- best top 12 mutual funds for long term 

How to learn option trading in Hindi । जानिए सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों option trading को सीखने के लिए सबसे पहले आपको इसके मौखिक और लेखिक ज्ञान को समझाना होता है इसके लिए आपको संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए कई भिन्न-भिन्न स्रोतों का उपयोग करना चाहिए । जैसे कि आपको उच्चतम शिक्षा और अनुभव वाले किसी ट्रेडर्स यानी वित्तीय सलाहकार के अनुसार ofline या online course का सहारा लेना चाहिए । यह आपको ऑप्शन ट्रेडिंग की मूल बातें सिखाएगा जैसे कि call put , regulation और risk management आदि ।

इसके बाद दोस्तों आपको मार्केट की गतिविधियों को समझने के लिए बाजार का विश्लेषण करना चाहिए , इसका research करना चाहिए । आपको share market में आर्थिक समाचार का अनुसरण करते रहना चाहिए ताकि समय-समय पर आप trading को सुचारू रूप से कर सको और वरना आपको loss भी हो सकता है इसलिए आपको अच्छी तरह से बाजार की गतिविधियों का अध्ययन करने के लिए news से updated रहना चाहिए ताकि आप आने वाली चुनौतियों का सामना कर सको और सही समय पर सही निर्णय ले सको । इसलिए दोस्तों सबसे पहले आपको सीखने पर ध्यान देना चाहिए , क्योंकि बहुत से लोग सीखे बिना ही share market में कूद पड़ते हैं और अपना fund खो देते हैं । इसलिए दोस्तों कोई भी काम हो पहले आपको सीखना तो पड़ेगा ही । तो आपको पहले सीखने पर ही ध्यान देना है , यदि आप इसे एक बार अच्छे से सीख गए तो आप घर बैठे आसानी से लाखों रुपए छाप सकते हो और बहुत से लोग लाखों रुपए छाप भी रहे हैं ।

इसके साथ ही आपको share market सीखने के दौरान 

discipline यानी अनुशासन बनाए रखना बहुत जरूरी है । आपको अपनी भावनाओं में नहीं बहना है । आपको अलग अलग प्रकार से कई तरह की strategy का उपयोग करना है । उन्हे अच्छे से समझना है । जिससे आप trading में सफल हो सको ।

option trading में सफल होने के लिए Discussion, study, and experience का होना बहुत ही महत्वपूर्ण है । इसलिए नए निवेशकों को तत्पर रहकर और सही मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ना चाहिए , ताकि आप market की चालबाजी को समझ सको और इसमें सफल हो सको ।

Also read :- how to earn from share market  । 4 तरीके ध्यान में रखे

 

how to learn option trading :-

दोस्तों आपने यह तो जान लिया कि option trading होती क्या है । अब हम आगे जानेंगे कि इस कैसे सीखे और इससे कैसा पैसा कमाएं । दोस्तों option trading एक विशेष प्रकार का वित्तीय बाजार है , जो निवेशकों को विभिन्न निर्णयों की स्वतंत्रता प्रदान करता है । इसलिए यदि आप इसे सीखने की सोच रहे हो तो सबसे पहले आपको इसकी basic जानकारी होनी चाहिए । जैसे कि options क्या होते हैं , ये कैसे काम करते हैं , कितने प्रकार का होता है आदि । इसके बाद आपको इसकी fundamentals और technique विश्लेष्ण के साथ option वित्तीय उपयोग की महत्त्वपूर्ण तत्त्वों की गहराइयों से जानकारी प्राप्त करें । इसकी strategy को अच्छे से समझे और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाने la प्रयास करें । इसके साथ ही आपको बाजार के सार्वजनिक रुझानों और आर्थिक समाचार की भी सामग्री देखते रहना चाहिए , यानि बाजार में आने वाली हर Financial news से आप update रहोगे तो बहुत ही अच्छा फायदा मिलेगा । इसलिए अपने fundamentals और techniques को आप आसानी से aply कर सको और बाजार में अच्छा profit बना सको । इसलिए दोस्तों आपको बाजार की हर Financial news से updated रहना चाहिए । इसके बाद आप एक समझदारी से योजना बनाएं , जिसमे आप अपने लक्ष्य , ruls और invest करने के विभिन्न कारकों apply करें । इसलिए आपको अपनी पूंजी की sefty के लिए सही मूल्यों का निर्धारण करना और कोई अच्छे shares को चुनना , और उसमे निवेश की विधि को समझाना महत्त्वपूर्ण है । इसलिए आपको इसे सीखने के लिए practice करते रहना चाहिए, आप जितनी ज्यादा practice करोगे उतना ही ज्यादा आप सीखते जाओगे 

Also read :- what is small cap funds 

Practice की अहम भूमिका है । इसलिए दोस्तों share market में यह सीखने के लिए आपको वास्तविक बाजार में हिस्सेदारी लेनी चाहिए । शुरुआत में सुनिश्चित करें कि आप छोटी निवेश राशि से शुरू करें ताकि आपको loss हो तो भी आपको उतना दुख ना हो और बाजार गतिविधियों को समझ सको कि आपका Fundamentals , technique ज्ञान काम कर रहा है या नहीं । इसलिए आप शुरु में अपने risk लेने की क्षमता के अनुसर छोटे fund से निवेश शुरू करना चाहिए । इससे पहले आपको बताना चाहूंगा कि आप वास्तविक बाजार में पैसा लगाने से पहले किसी demo account में आप इसका अभ्यास कर सकते हो, जिसमें आप बाजार की बहुत सी गतिविधियों का अध्ययन कर पाओगे । 

इसके अलावा अपनी पूंजी की sefty के लिए shares की कीमत का विश्लेष्ण करना और इसकी गणितीय प्रक्रियाओं को सीखना भी महत्त्वपूर्ण है । इसलिए आपको बाजार की गतिविधियों को निगरानी में रखना चाहिए और उनका आंकलन करना चाहिए ।

How to learn option trading

इसके अलावा आपको option trading में कुछ अन्य factors को भी ध्यान में रखना चाहिए । इसकी option रणनीतियों को सीखना और समझाना भी जरुरी है । जैसे कि Covered calls, put ratios, and calendar spreads , निवेशक को विभिन्न स्तिथियों में ये factors लाभ कमाने में मदद करती है । 

Also read :- 20 साल में 5 करोड़ रुपए कैसे बनाए 

इसके अलावा दोस्तों option trading की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें निवेशकों को सीधे stocks या shares को खरीदने या बेचने की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि निवेशक केवल एक विशिष्ट मूल्य पर एक option का अधिकार प्राप्त करता है । इससे यह उत्पन्न होता है कि निवेशक stock या shares को बिना हाथ में लिए ही लाभ कमा सकता है ।

option trading में profit कमाने के लिए समझदारी और संवेदनशीलता की आवश्यकता होती है । इसमें हानि से बचने के लिए यह जरूरी है कि निवेशक बाजार की गतिविधियों को निगरानी में रखे और अपने निवेश को safe रखें ।

इस प्रकार दोस्तों option trading की आज के समय में बहुत बहुत भूमिका है और इसे सीधे सुरक्षित रूप से करने के लिए नए वित्तीय और तकनीक उपायों का अध्ययन करना आवश्यक है । 

अतः option trading में सफलता प्राप्त करने के लिए अच्छी तैयारी, अनुभव और विशेषज्ञता की आवश्यकता है । इसलिए निवेशकों को बाजार के सभी पहलुओं को समझने का प्रयास करना चाहिए और उचित शिक्षा लेनी चाहिए  

इस प्रकार दोस्तों आपको जानकारी अच्छी लगी होगी , कॉमेंट करते जरुर बताएं और अपने दोस्तों को भी शेयर करें और आगे आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए वो भी जरूर बताएं । धन्यवा

Disclaimer : Mutual fund and share market में में निवेश जोखिम पर आधारित होता है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें ।

 

For more updates join telegram channel and WhatsApp channel :- 

Share in your friends :- 

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

option trading एक वित्तीय उपाय है जिसमें निवेशक एक विशिष्ट समय के लिए कोई share या stock को खरीदने का अधिकार रखता है । इसमें हमारा मुख्य उद्देश्य यही होता है कि shares को कम कीमत पर खरीदें और ज्यादा कीमत पर बेचे , जिससे हम अपना लाभ बना सके ।

सबसे पहले आपको इसकी basic जानकारी होनी चाहिए । जैसे कि options क्या होते हैं , ये कैसे काम करते हैं , कितने प्रकार का होता है आदि । इसके बाद आपको इसकी fundamentals और technique विश्लेष्ण के साथ option वित्तीय उपयोग की महत्त्वपूर्ण तत्त्वों की गहराइयों से जानकारी प्राप्त करें । इसकी strategy को अच्छे से समझे और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाने का  प्रयास करें । इसके साथ ही आपको बाजार ..

इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए और आपको शेयर बाजार की कुछ बेसिक जानकारियां होनी चाहिए जिससे कॉल टूटे बाय सेल और ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए फंडामेंटल्स और टेक्निकल आदि की जानकारी होनी चाहिए उसके बाद आप इसे स्टार्ट कर सकते हैं

दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग शेयर बाजार में एक इंट्राडे ट्रेडिंग कहलाती है जो एक ही दिन में shares खरीदे या बेचे जाते हैं । जो लोग शेयर मार्केट के बारे में जानते हैं और जो ऑप्शन ट्रेडिंग की अच्छी जानकारी रखते हैं वह घर बैठे लख रुपए छाप भी रहे हैं पर इसके लिए सबसे पहले आपको सिखाना पड़ेगा तभी आप इसे प्रॉफिट बना सकते हो क्योंकि यह बहुत ही काम सेकंड में निर्णय लेने वाली ट्रेडिंग होती है

यह तो आपको निर्भर करता है कि आप इसे किस प्रकार सीखते हैं और इसमें कितना टाइम देते हैं कितनी मेहनत करते हैं उसे हिसाब से आप से सीख सकती है कई लोग इसी हफ्ते में महीने में या 1 साल में भी सीख जाते हैं और की लोग ज्यादा टाइम लगाते हैं पर यदि आप लगातार मेहनत करते हो अच्छे से टाइम देते हो तो लगभग 6 महीने से 1 साल के बीच आप इसे सीख सकते हो और अपना कुछ प्रॉफिट बना सकते हो

Comments are closed.