Share market से पैसे कैसे कमाएं ? 4 तरीक़े ध्यान में रखे :-
तो Hello दोस्तों कैसे हो आप सब , उम्मीद करता हूं आप सब बढ़िया होंगे । आज हम बात करेंगे कि share market से पैसे कैसे कमाएं । इसके लिए आपको 4-5 चीजों का ध्यान रखना होगा । जैसा कि आप सब जानते हैं आज के जमाने में पैसा कमाना बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है इसके लिए हम इंटरनेट पर बहुत बार सर्च करते रहते हैं कि कोई ऑनलाइन पैसा कमाने का जरिया मिल जाए । तो आज हम कुछ ऐसे तरीकों पर बात करेंगे जिससे Online Earning हो सके । तो शुरू करते है कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिससे Online घर बैठे और students कैसे पढ़ाई के साथ साथ कुछ earning कर सके ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आज हम जिस तरीके पर बात करेंगे वह है Share Market , दोस्तों शेयर मार्केट से आज के जमाने में लोग बहुत ही पैसा छाप रहे हैं और अगर आप स्टूडेंट है तो दिन में कुछ टाइम निकाल कर आप भी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कुछ कमाई कर सकते हैं । तो आईए जानते हैं इसके बारे में कि शेयर मार्केट से कैसे अर्निंग होती है ये कैसे काम करना पड़ता है कैसे समझा जाता है , इस पर पूरी डिटेल्स आपके यहां मिल जाएगी और end तक बने रहिए और बाकी तरीकों के बारे में मैं आपको हर टॉपिक पर अलग से Daily update देता रहूंगा तो आप बने रहिए हमारे साथ ।
Also read:- what is Trading in Hindi
Table of Contents
तो आइए जानते है share market से पैसे कैसे कमाएं , तो दोस्तों Share Market पैसों का एक ऐसा कुआं है जो पूरे देश की प्यास बुझा सकता है , लेकिन जितना इसमें पैसा देने की ताकत है वैसे पैसे लूटने की भी है पर यह लूटता सिर्फ उसी को है जो बिना सीखे समझे इसमें कूद पड़ते है ।
आप समझ रहे होंगे मैं क्या कहना चाहता हूं , क्योंकि कुछ लोग बिना सीखे ही शुरू कर देते है और फिर बोलते है हमारा Loss हो गया , मैं आपको बताना चाहूंगा कि पहले आप यदि सीखते है तो आप 100% इसमें पैसे बनाओगे लेकिन याद रखे बिना सीखे ही कुछ नहीं होता , Schools college में exam देने के लिए हमे पढ़ना पड़ता है ना उसी तरह पहले इसे भी सीखना पड़ता है ।
तो दोस्तों share market से पैसे कैसे कमाएं, ये जानने से पहले आप को कुछ अन्य बातों का ध्यान रखना आवश्यक है । अब बात आती है सीखने की तो , कैसे सीखा जाएगा इस पर हम बात करते हैं आगे , इससे पहले आपको जो सच्चाई है वो बता दूं ताकि आप अच्छे से समझ सको, But No Doubt अगर आप सीखते हो तो आप बिलकुल कमा पाओगे ।शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने वाला हर व्यक्ति चाहता है कि हम अच्छा सा profit करें. लेकिन सभी Investors की यह चाहत पूरी नहीं होती । इसका मुख्य कारण यही है कि लोग जल्दबाजी करते हैं और सिखते नही है । यही कारण है कि कुछ लोग share market अपना सबकुछ लुटा बैठते हैं , तो कुछ खूब नोट छाप लेते हैं.
बहुत से लोगों को लगता है कि कुछ लोगों के पास शेयर बाजार से पैसा बनाने का सीक्रेट फार्मूला (Money Making Farmula) होता है , जिससे वे अच्छा पैसा बाजार से कमा लेते हैं . जबकि वास्तव में Share बाजार से कमाई करने वाले लोग stock market investing के Basic fundamentals को सीखकर उसका तरह पालन करते हैं. वे उन गलतियों को सही से पहचानते हैं और उनसे बचते हैं, जिनके कारण maximum लोग अपना पैसा डूबो बैठते हैं ।
अगर अपनी कमाई हुई पूंजी को सुरक्षित रखते हुए शेयर बाजार से मुनाफा कमाना है , तो इन गलतियों से बचना बहुत जरूरी है. इसके लिए आपको ज्यादा जल्दबाजी करने ली जरूरत नहीं है , हड़बड़ी नहीं करनी है, भावनाओ में नहीं बहना है , किसी भी Tips पर पैसे लगा देने से लाखों लोग अपना पैसा खो भी देते है । इसलिए अगर आपको बिना Loss किए Share Market से पैसे कमाने है तो आपको ये छोटी छोटी गलतियां नही करनी चाहिए, ये बात गांठ बांधकर याद रखना बहुत जरूरी हैं ।
Also read :- best mutual funds for long term
Share Market से पैसे कमाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण ध्यान में रखने योग्य बातें :-
तो दोस्तों share market से पैसे कैसे कमाएं ये जानने के लिए आपको नीचे दी गई कुछ 4 मुख्य बातों को ध्यान में रखना ही चाहिए , ताकि आप share market में profitable हो सको । आइए जानते हैं –
1) दिल की नहीं दिमाग की सुनें :-
तो दोस्तों share market से पैसे कैसे कमाएं, इसके लिए आपको इन बातो का ध्यान रखना आवश्यक है । इसलिए आपको अपने दिल की नहीं दिमाग की सुननी होगी क्योंकि दिमाग से जब आप सीखोगे Fundamentals , technique, support , resistance इन सब को ध्यान में रखते हुए आपको इसमें निवेश करना चाहिए यानी कि दिल की नहीं सुननी चाहिए कि यह स्टॉक ऊपर जाएगा यह ग्राफ अब ऊपर जाएगा या नीचे जाएगा यानी कि अपने खुद से कोई assumption नहीं लेना है वरना आपको लॉस हो सकता है अगर आप सीख कर , फंडामेंटल अच्छे से जानकर आप निवेश करोगे तो आप 100% फायदे में रहोगे , जो लोग ऐसा करते है वो महीने के हजारों से लेकर लाखो तक कमा जाते हैं । तो सबसे पहले इस चीज की गांठ बंध लो ।
मशहूर निवेशक होवार्ड Marks (investor Howard Marks) का कहना है कि अगर कोई निवेशक मार्केट की पल-पल बदलती परिस्थितियों के अनुसार अपने Portfoliyo में जल्दी जल्दी बदलाव करता है तो वो कमाई नहीं कर सकता । क्योंकि share Market में धैर्य रखना बहुत जरूरी है तभी आप लाभ में रहोगे , इसलिए हड़बड़ी में बार बार बदलते रहने से loss होता है , तो आपको ऐसा नहीं करना है ।
2) भेड़ चाल न चलें :-
महान निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffet) ने निवेशकों को यह एक सलाह बहुत पहले दी थी । बफे का मंत्र है कि “ जब दूसरे लालची हों तो डरें और जब दूसरे डरें तब आप लालची बनें.” Buffet के इस मंत्र का अर्थ है कि जब दूसरे निवेशक लगातार खरीददारी कर रहे हों तो आपको बहुत संभलकर निवेश करना चाहिए , but जब लोग डरकर बिकवाली कर रहे हों तो आपको उस स्थिति का फायदा उठाते हुए खरीदारी करनी चाहिए और डरपोक बनने के बजाए लालची बनना चाहिए । तो आप समझे ये क्या कहना चाहते है , कि Market में लालची बनो पर सिर्फ तब जब लोग डरे हुए हो ।
Also read :- अपनी बेटी के लिए बनाए एक करोड़
3) एक ही टोकरी में न रखें सभी अंडे :-
अपनी सारी रकम किसी एक ही Share या एक ही sector में झोंकना एक सबसे बड़ी गलती है , जो लगभग बिना सीखे हुए निवेशक करते है । कहा भी गया है कि अपने सारे अंडे एक ही टोकरी में नहीं रखने चाहिए । आपके Portfoliyo में डायवर्सिफिकेशन होना चाहिए । निवेशकों को अपने फंड को अलग-अलग तरह stocks में बांटकर लगाना चाहिए । biggeners निवेशकों को आमतौर पर शेयरों में सीधे निवेश करने की बजाय म्यूचुअल फंड्स के जरिए पैसे लगाने चाहिए ।
मैं भी आपको यही कहना चाहूंगा कि सीधे stocks की बजाय आप कोई mutual funds से शुरुआत करे, इससे आप शुरू में अपना खर्चा आसानी से निकाल सकते हो ।
मैने भी शुरुआत mutual funds से ही की थी और आज अच्छी खासी earning कर लेता हूं , तो आपको भी मेरी यही सलाह रहेगी कि आप mutual funds से start करें ।
अब आप बोलोगे ये mutual funds क्या होता है , इसे जानने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे , मैं mutual fund पर आपको सम्पूर्ण जानकारी यहां बताई गई है , आप आसान भाषा में समझ सकते हो ।
Company या एसेट के Fundamentals की अनदेखी न करें । अगर आप अपने मन से या टिप्स या अफवाहों के आधार पर जल्दबाजी में या फंडामेंटल जाने बिना ही पैसे लगाते हैं, तो आप अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा काम कर सकते हो । इस तरह से निवेश करना अपनी पूंजी को खतरे में डालना है. जिस भी कंपनी, फंड या एसेट क्लास में पैसे लगाने जा रहे हैं, उसकी आर्थिक स्तिथि , performence और Growth की संभावनाओं के बारे में ठोस जानकारी पहले पर्याप्त करें ।
4) अमीर बनने की जल्दबाजी से बचें :-
तो दोस्तों कई बार हमने देखा है कि कुछ लोग बोलते है share market से कोई रातों रात अमीर बन गया ,
तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि उस रात के पीछे उसकी कई सालों की मेहनत होती है तब जाकर वो अमीर बनते है ।
यदि आप ऐसा सोचते हैं कि आज ही share market शुरू किया और बस 2-4 दिनों में करोड़पति बन जायेंगे , तो दोस्त ऐसा नही हैं क्योंकि ये जुआ नहीं है , और मैने देखा है कुछ लोग बोलते है कि share market तो जुआ है , बताना चाहूंगा ये उन्ही के लिए जुआ है जो पहले सीखते नहीं है और फिर loss कर बैठते हैं , अगर आप सीखकर start करते हो तो यह एक अच्छे लेवल का Business है , जिससे लोग महीने के लाखों कमा रहे हैं ।
शेयर बाजार में पैसा लगाकर आप रातों रात अमीर नहीं बन सकते । यहां से पैसा कमाने के लिए धैर्य होना चाहिए । शेयर बाजार कोई जादू से पैसे दोगुने तिगुने करने की जगह नहीं है. दो-चार महीने में पैसे दोगुने करने का दावा करने वाली tips के झांसे में आ गए तो आप बहुत घाटे में जा सकते हैं. शेयर बाजार में कहावत है कि यहां पैसा शेयर खरीदने और बेचने से नहीं बल्कि इंतजार करने से मिलता है. इसलिए आपको भी इस मंत्र को सख्ती से follow करना चाहिए और long term में investment करना चाहिए ।
तो दोस्तों इस प्रकार आप share market से earning कर सकते हो
उम्मीद करता हूं आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और समझ आई होगी , क्योंकि मैं जो बात होती है आपको साफ साफ बोल देता हुं ताकि आपको कोई confusion ना रहें । Comment करके जरूर बताएं और आगे आपको किस topic पर जानकारी चाहिए वो भी comment में जरुर बताएं । So अच्छी अच्छी जानकारियां पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ ।
For more updates join telegram and WhatsApp channel :-
Disclaimer : Mutual fund and share market में में निवेश जोखिम पर आधारित होता है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें ।
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको शेयर मार्केट की कुछ बेसिक जानकारी होनी चाहिए जैसे टेक्निकल फंडामेंटल स्टॉक प्राइस स्टॉक रेजिस्टेंस आदि यह सीख कर आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो
दोस्तों यदि आपने शेयर मार्केट को अच्छे से जान liya और सीख लिया तो आप isse हजार रुपए से लेकर ₹20000 तक भी , लाखों रुपए तक भी दिन की कमा सकते हो और बहुत से लोग पैसे छाप भी रहे हैं पर इसके लिए आपको पहले सीखना पड़ेगा .
दोस्तों शेयर मार्केट में पहली बार शेयर खरीदने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता पड़ेगी , इसलिए सबसे पहले आपको एक डीमैट अकाउंट खुलवाना होगा जो आप यहां से बिल्कुल फ्री में खुलवा सकते हो .
दोस्तों वैसे तो बहुत से लोग शेयर मार्केट में लाखों रुपए दिन के छप रही है और बहुत अच्छा कमा रहे हैं लेकिन अगर बात करें राकेश झुनझुनवाला की तो वह लगी प्रकार के किंग के शेयर मार्केट के . Jo ab is दुनिया में नहीं रहे .
दोस्तों वैसे तो बाजार में बहुत सारी ऐप्स है जिसमें शेयर मार्केट की ट्रेडिंग की जाती है लेकिन एंजेल वन एक बहुत ही अच्छा जा रहा है जो बहुत ही सरल हो गए हर किसी को आसान भाषा में समझा जाता है यानी पूरी जानकारी
दोस्तों शेयर मार्केट पैसों का एक ऐसा कुआं है जो पूरे देश के प्यास बुझा सकता है . लेकिन इसके लिए आपको पहले सीखना पड़ता है यदि आपने शेयर मार्केट को अच्छे से से seekh liya तो आप घर बैठे लाखों रुपए आसानी से छाप सकते हो और बहुत से लोग chhap भी रहे हैं .
दोस्तों जैसा कि मैं आपको बताया है शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी बेसिक जानकारी होनी चाहिए और इसे सीखना चाहिए तभी आप इसे पैसे कमा सकते हो यदि आपने इसे एक बार सीख लिया तो आप घर बैठे बहुत पैसे छाप सकते हो और बहुत से लोग छाप भी रहे हैं .
दोस्तों यदि आपने शेयर मार्केट के बारे में कुछ jan रखा है यदि ise सीख रखा है तो आप ₹10000 se start करके भी बहुत सारा पैसा छाप सकते .
Comments are closed.