Elcid Investment Share Price जो रातोंरात 3 रुपए से पहुंच गया 2 लाख पार
Hello दोस्तों कैसे हो आप सब ? उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे । दोस्तों आज हम बात करेंगे कि एक ऐसा small cap share जो एक है दिन में 3 रुपए से 2.35 लाख रूपए का हो गया । जी हां दोस्तों यह कोई सपना नहीं बल्कि हकीकत है , एक ऐसा share जो पिछले काफ़ी समय से लगभग 3 से 15 रूपए के बीच trend कर रहा था । पर अगले ही दिन एक ही trading session में सीधा 2.35 लाख के पार पहुंच गया ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दोस्तो 3 रुपए का share अचानक 2.35 लाख का हो जाना share market में ये कमाल आज तक नहीं हुआ ।
जरा सोचिए आप पहले दिन अपना trading account close करते वक़्त देखते हो कि आपका buy किया हुआ कोई शेयर 3 रुपए का trend कर रहा है । अगले दिन एक सुबह आप उठे और अपने Trading Account में login करके देखते हैं कि कोई ऐसा शेयर जो आप buy करके जैसे भूल ही गए हो और आप अचानक वह share देखते हो कि रातों रात लाखों मे पहुंच गया । जी हां दोस्तों यही कहानी Elcid Investments ( एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स ) की है। दोस्तों यह कोई सपना नहीं वाकई share market में ऐसा चमत्कार हुआ है ।
“” Important :-
यदि आपने कुछ दिनों पहले elcid investment के shares में 3 रुपए प्रति share से 1000 ₹ भी निवेश करते, तो आज 2.36 लाख रुपए प्रति share पहुंचने के बाद इसकी कुल value लगभग 7.8 करोड़ रुपए हो जाती । अर्थात् आपके 1000₹ के कुछ ही दिनों में 7.8 करोड़ रुपए हो चुके होते । “”
Table of Contents
दोस्तों elcid investment share price एक small cap share जो 3.53 रुपए से बढ़कर सीधा दो लाख छत्तीश हजार (2.36 lac) रुपए प्रति share पर पहुंच गया है । इस share ने market में नए निवेशकों से लेकर अनुभवी निवेशकों और विश्लेषकों के सबके होश उड़ा दिए हैं ।
दोस्तों किसी share का 2.36 लाख का अचानक हो जाना ऐसा indian share market में आजतक तो नहीं हुआ है , यह अपने आप में एक record बन गया है क्योंकि इससे पहले सबसे महंगा share MRF का था , जिसकी एक share की कीमत 1.2 लाख रुपए पहुंची थी । लेकिन अब indian share market में सबसे महंगी share elcid investment का हो गया है , जो एक नया record बन गया है ।
Elcid Investments share price की यह ऐतिहासिक छलांग एक विशेष call option के जरिए हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य कीमत का उचित मूल्यांकन करना था। इस शानदार बढ़ोतरी के बाद अब retail निवेशक इस stock पर खास ध्यान दे रहे हैं , क्योंकि 29 अक्टूबर को Elcid का शेयर ₹3.50 से सीधा ₹2.36 लाख पर पहुंच गया , जिससे Dalal Street ( indian share market ) पर नया इतिहास बन गया ओर आगे भी इसके ऊपर जाना कि संभावनाएं जताई जा रही है , जिसकी सम्पूर्ण जानकारी हम अलग से जानेंगे कि आखिर यह share कितना ओर बढ़ेगा ।
Story of Elcid Investments :-
दोस्तों Elcid investment share price के बारे में basic जानकारी देखें तो सामने आता हैं कि Elcid investment के board of members में वरुण अमर मलिक , अमृता अमर मलिक, एस्साजी गुलाम वाहनवती और कार्तिकेय ध्रुव काजी के नाम शामिल हैं । जहां वरुण अमर मलिक कंपनी के non executive और non independent director हैं । वहीं अमृता अमर मलिक भी गैर-कार्यकारी और गैर-स्वतंत्र निदेशक है ।
Best mutual funds for long term
Elcid Investments मुंबई की कंपनी है । जो एक ग़ैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC-non-banking financial company ) है । अर्थात् ऐसी कंपनी जो Bank नहीं है । क्योंकि इनके पास बैंकों जितने अधिकार नहीं है । लेकिन यह bank जैसी कुछ सेवाएं देती हैं , for example किसी को Loan देना , पैसा जमा करना , इसके अलावा stocks में निवेश करना, mutual funds में निवेश करना आदि इसके कार्य है ।
इसके आगे हम बात करे तो देखते हैं कि elcid investment share price company का एक महत्वपूर्ण निवेश Asian Paints में है जो 2.90% है अर्थात् elcid investment की Asian paints में लगभग 2.90% हिस्सेदारी है जिसकी market में कीमत लगभग ₹8,500 करोड़ है। यह निवेश Elcid investment की कुल market value में बहुत योगदान देता है। इसके अलावा Elcid के पास अन्य कई कंपनियों में भी हिस्सेदारी है ।
Elcid investment की FY- 24 की वार्षिक report के अनुसार, इसके निवेशों का कुल मूल्य लगभग ₹12,400 करोड़ से अधिक है ।
दोस्तों माना भले ही कंपनी का मूल्यांकन बहुत ज़्यादा है , लेकिन इसकी संपत्ति की तुलना में इसका stock price कम है ।निवेशकों के लिए अच्छा सौदा है । क्योंकि वित्त वर्ष 2024 के लिए elcid investment ने मुख्य रूप से 235 करोड़ रुपए का राजस्व और 176 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया ।
आखिर Elcid Investment की share price इतनी कम क्यों थी ? :-
Elcid Investment कई वर्षों से बहुत कम price पर trend कर रहा था । वैसे देखे तो वर्ष 2011 से इसका मूल्य लगभग 3 रुपए प्रति शेयर था , लेकिन इसका प्रति शेयर बुक value काफ़ी ज़्यादा थी ।
Also Read -:- irfc share price target 2030
आखिर Elcid Investment में अचानक इतना उछाल कैसे :-
Elcid Investment के शेयर की price में भारी उछाल एक Regulatory हस्तक्षेप के कारण हुआ है । एक दिन Securities and Exchange Board of India (SEBI) ने देखा कि Elcid Investment सहित कुछ कंपनियां है जो अपने वास्तविक मूल्य की तुलना में बहुत कम कीमतों पर करोबार कर रही थीं । फिर इसे सुधारने के लिए SEBI ने stock exchango से एक विशेष सत्र आयोजित करने को कहा गया ।
फिर Bombay Stock Exchange (BSE) और National Stock Exchange (NSE) दोनों ने holding कंपनियों के लिए एक विशेष call नीलामी सत्र आयोजित किया । इस विशेष सत्र में Elcid के वास्तविक मूल्य को तय किया गया , जो इसके उस time चल रहे मूल्य से बहुत ज़्यादा था। लेकिन दोस्तों twist तो यहां था कि कंपनी के पास नीलामी के लिए कुल 241 शेयर ही थे । फिर नतीजा यह हुआ है कि इसके शेयर की क़ीमत में सीधे लगभग 6.7 मिलियन प्रतिशत की वृद्धि हुई जो record स्तर पर अब तक का सबसे अधिक one day profit है । इस प्रकार दोस्तों elcid investment की कहानी ऐसे शुरू होता हैं । अब हम बात करते हैं कि indian share market में सबसे महंगे stocks कौन कौनसे है । आइए देखते हैं ।
Also read – tata motors share price target 2040
Indian Share Market के सबसे महंगे Stocks :-
भारत में Elcid Investment के अलावा 30 ऐसे Stocks हैं जिनकी कीमत ₹10,000 से अधिक है। इनमें MRF, Page Industries , Honeywell Automation India, Shree Cement, Abbott India, Nestle India और Lakshmi Machine Works जैसे shares शामिल हैं ।
विश्व स्तर पर देखे तो सबसे महंगा stock ” Berkshire Hathaway ” का है, जिसके एक share की कीमत लगभग ($682,920) ₹5.6 करोड़ है।
Conclusion ( निष्कर्ष ) :-
दोस्तों जैसा आपने देखा कि Elcid investment के एक share की price अचानक रातों रात कैसे 3 रूई से सीधे 2.30 लाख रूपए के पार पहुंच गई । दोस्तों Indian share market में ऐसा रिकॉर्ड लगाके बार बना है , हालांकि bahit सी ऐसे shares हुए हैं जो अच्छा return देते हैं लेकिन अचानक इतना किसी ने नहीं दिया । अभी आगे भी elcid investment में तेज़ी आने की संभावनाएं जताई जा रही है । जिस पर मैं आपको सम्पूर्ण जानकारी अलग से provide करवाऊंगा । तो जुड़े रहे हमारे साथ । आपको जानकारी कैसी लगी comment’ करके जरूर बताएं और आगे आपको किस topic पर जानकारी चाहिए वो भी comment में जरूर बताएं ।
Disclaimer :- Share market में में निवेश जोखिम पर आधारित होता है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें ।
For more updates join telegram channel
Comments are closed.