Best SIP plan for 20 years । 2000₹ Monthly SIP Plan :-
Hello दोस्तों कैसे हो आप सब ? उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे । दोस्ती आज हम जानेंगे Best SIP plan for 20 years । 2000₹ Monthly SIP Plan । इस plan में आप 2000₹ की monthly sip से आने वाले कुछ सालों में अच्छा खासा फंड जमा कर सकते हो ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Table of Contents
दोस्तों क्या आप अपनी financial freedom के सपने को वास्तविक रूप में बदलने के लिए तैयार हैं ? मात्र ₹2000 Monthly SIP ( Systematic Investment Plan ) के द्वारा आप अपने future को सुरक्षित और समृद्ध बना सकते हो । दोस्तों यह कोई काल्पनिक बाते नहीं है , बल्कि power of Compounding की वजह से यह सह संभव हो सकता है । दोस्तों power of Compounding के सही उपयोग होने से आपकी छोटी और नियमित बचत को बड़े amount में बदला जा सकता है । इसलिए दोस्तों यदि आप अगले 20 वर्षो तक लगातार 2000₹ की Monthly SIP करते हैं तो आप इन 20 सालों में बहुत अच्छा fund इकठ्ठा कर सकते हो । जो आपके भविष्य की चिन्ता को खत्म कर सकता है ।
आप चाहो तो 20 सालों की जगह 15 या 10 साल की लिए भी Investment plan बना सकते हो , लेकिन sip में जितना ज्यादा आप long term में रखते हो उतना ही ज्यादा फायदा मिलता है । उसी प्रकार जरूरी नहीं आप monthly 2000₹ की ही SIP करो । आप चाहो तो इससे ज्यादा या 1000 – 500 ₹ से भी sip शुरू कर सकते हो । इसलिए दोस्तों जरूरी नहीं कि आप ज्यादा रूपयों से best sip plan for 20 years चुनो , कम या ज्यादा का आप अपने बजट के अनुसार यह तय कर सकते हो ।
" Important :- माना कि दोस्तों यदि आपने Best SIP plan शुरू किया है , जिसमें आप 2000₹ monthly sip करते हो और जिसे आप अगले 20 वर्षों तक continue रखते हो , तो आपके द्वारा जमा कुल राशि इस प्रकार होगी ---
Monthly Invest amount - 2000₹
Yearly Invest amount- 24000₹
20 years total Invest amount - 4,80,000₹
इस पर आपको यदि कम से कम 14% भी interest मिलता है तो आपका कुल return लगभग 21.52 लख रुपए होगा तथा 4.80 लख रुपए निवेश किए हुए जोड़कर 20 साल बाद आपकी कुल राशि लगभग 26.32 लाख रुपए हो जायेगी । जो power of Compounding का कमाल है ।
तो दोस्तों क्यूं न आज ही best sip plan for 20 years में निवेश शुरू करें और समय के साथ अपनी पूंजी को बढ़ाएं । आज ही निवेश की journey शुरू करें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं ।
Also Read :- What is SIP । SIP से करोड़पति कैसे बने।
Best SIP plan for 20 years के लिए best stocks :-
दोस्तों आपने यह तो जान लिया कि best sip plan for 20 years हमें time रहते शुरू कर लेना चाहिए , लेकिन ये शुरू करने के लिए हमें बजट तैयार करने के साथ साथ यह भी देखना होता है कि आखिर हमें sip की शुरुआत किन stocks में करनी चाहिए । अर्थात् हमें अपनी पूंजी कहां निवेश करनी चाहिए । तो दोस्तों हमें sip शुरू करने के लिए कुछ best mutual funds for long term का ध्यान होना चाहिए , जो आपको long term में अच्छा return दे सके । इसलिए best sip plan for 20 years में ₹2000 monthly sip शुरू करने से पहले , विभिन्न प्रकार के mutual fund योजनाओं तथा उनके फायदों और जोखिमों को समझना जरूरी होता है । इसलिए आइए जानते हैं best sip funds —
# Equity Funds :-
दोस्तों Equity Funds मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार की कंपनियों के stocks में invest करते हैं । इस प्रकार के funds में उच्च return मिलने की संभावना होती है लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि यह बाजार के उतार चढ़ाव के प्रति बहुत संवेदनशील भी होते हैं । इसलिए best sip plan for 20 years शुरू करने से पहले अच्छे अच्छे funds की छांट लेना चाहिए । ताकि आगे long term में अच्छा return मिल सके । Equity funds कुछ इस प्रकार के होते हैं —
* Large cap funds :-
दोस्तों ये funds बड़ी और स्थिर कंपनियों में निवेश करते हैं जो अपेक्षाकृत सुरक्षित निवेश का विकल्प माना जाता है । अर्थात इनमें जोखिम कम होता है और return अच्छा मिलने की संभावना होती है क्योंकि यह बड़ी-बड़ी कंपनियों में निवेश करते हैं जो मुख्य रूप से स्थिर होती है इसलिए इन्हें large cap funds कहा जाता है ।
*Mid cap funds :-
ये funds मध्यम आकार की कंपनियों में निवेश करते हैं । जिनमें कुछ जोखिम भी शामिल होता है और return भी अच्छा मिल जाता है । इनमें risk और return को संतुलित किया जाता है ।
* small cap funds :-
ये funds छोटी कम्पनियों में निवेश करते हैं , जिनमें ज्यादा Growth की संभावना तो होती ही है , साथ ही जोखिम भी उच्च होता है । इसलिए इस प्रकार के funds में return अच्छा मिलने की संभावना होती है लेकिन risk भी उतना ही ज्यादा रहता है ।
For Example :- ICICI Prudential Bluechip और SBI Bluechip, जैसे funds long term से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । ये funds उच्च जोखिम सहने वाले निवेशकों के लिए उपयुक्त होते हैं ।
# Debt Funds :-
दोस्तों Debt Funds का उद्देश्य एक stabl return प्रदान करना होता है । अर्थात् इनमे एक निश्चित return मिलता ही है तथा risk बहुत कम या न के बराबर होता है क्योंकि ये funds सरकारी या corporate bonds में निवेश करते है, इसलिए इनमें जोखिम कम होता है ।
For Example:- HDFC Balanced Advantage Fund* उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है, जो कम जोखिम के साथ एक स्थिर return पाना चाहते हैं और अपनी पूंजी सुरक्षित रखना चाहते हैं ।
# Hybrid Funds :-
दोस्तों ये funds equity funds और debt funds का मिश्रण होते हैं जो जोखिम और रिटर्न को संतुलित करते हैं ।
अर्थात् इनमे equity और debt funds दोनों पाए जाने हैं । इस कारण से इनमें risk और return को संतुलित किया जाता है ।
# Sectoral Funds:-
ये funds किसी विशेष क्षेत्रों जैसे कि IT , Auto निवेश या Farma में निवेश करते हैं । यदि लक्ष्य निर्धारित किए गए sector अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो ये funds उच्च return दे सकते हैं ।
# ELSS Funds ( Equity Linked Saving Scheme ) :-
ये funds tax बचत के साथ साथ growth का अच्छा अवसर प्रदान करते हैं ।
For Example :-“DSP ELSS Tax Saver Fund” tax लाभ के साथ long term तक निवेश करने वाले निवेशकों के लिए best sip plan for 20 years, उपयुक्त माना गया है ।
Best SIP plan for 20 years के लिए best mutual funds चुनने के कुछ tips :-
दोस्तों जैसा कि आपने ऊपर देखा है कि अगर आप SIP के रूप में ₹2000 monthly sip आने वाले 20 वर्षों तक चालू रखना चाहते हो तो आपको कुछ निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए :—
# जोखिम सहनशीलता ( Risk Tolerance ) :-
दोस्तों आप best sip plan for 20 years के लिए monthly sip शुरू करते हो तो यह ध्यान रखना चाहिए कि equity funds अधिक risk भरे होते हैं , जबकि debt funds स्थिरता प्रदान करते हैं । इसलिए आप अपनी risk लेने की क्षमता के अनुसार इनमें से कोई funds का चयन कर सकते हो ।
# निवेश अवधि ( Investment Period ) :-
दोस्तों यह मैंने आपको पहले भी बताया है कि आप best sip plan जितनी long term के लिए रखेंगे उतना ही ज्यादा आपको फायदा मिलेगा । इसलिए long term के लिए equity funds अच्छे माने जाते हैं , जबकि short term के लिए liquid funds अच्छे माने जाते हैं ।
# व्यय अनुपात ( Expense Ratios ) :-
आपको best sip plan शुरू करने से पहले यह जान लेना चाहिए कि किसी funds का ER कितना है । यह आपके net value पर असर डाल सकता है । ध्यान रहें कम व्यय अनुपात ( ER ) आपकी Net Value को बढ़ा सकता है ।
# प्रदर्शन ( performance ) :-
आपको best sip plan for 20 years शुरू करने से पहले आपको यह पता कर लेना चाहिए कि आप जिस भी mutual funds में SIP करने जा रहे हैं उनका पीछे के सालों का प्रदर्शन कैसा रहा है । आप Best SIP plan शुरू करने से पहले उन mutual funds का पिछले 5 से 10 सालों का प्रदर्शन देखें । उनमें आपको लगातार अच्छा return देने वाले funds अच्छे संकेत देते है कि आगे भी ये funds अच्छा प्रदर्शन करेंगे, हालांकि हम किसी funds का past देख कर संपूर्ण अंदाजा नहीं लगा सकते कि यह future में कैसा प्रदर्शन करेगा । क्योंकि share market में उतार चढ़ाव चलते रहते हैं ।
निष्कर्ष ( Conclusion ) :-
तो दोस्तों इस प्रकार आप best sip plan for 20 years में 2000₹ monthly sip शुरू करके long term में आप अच्छा पैसा इकठ्ठा कर सकते हो । एक नियमित और अनुशासित रूप से निवेश करके आप अपना भविष्य वित्तीय रूप से मजबूत कर सकते हो ।
Disclaimer :- Share market में निवेश जोखिमों के अधीन होता है , इसलिए हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर राय लेवें ।
इस प्रकार दोस्तों आपको जानकारी कैसी लगी comment करके जरूर बताएं और आगे आपको किस topic पर जानकारी चाहिए वो भी comment करके जरूर बताएं । For more updates join telegram channel .
And share this post with your friends..
Solar91 Cleantech Ltd IPO निवेश करने का एक और शानदार अवसर । जानिए संपूर्ण जानकारी
Ventive Hospitality Ltd IPO जो बाजार से जुटाएगा ₹1600 करोड़ । जानिए संपूर्ण जानकारी
ऐसा stock जिसने ₹2 लाख के बना दिए ₹52 लाख सिर्फ 5 सालों में