Hello दोस्तों कैसे हो आप सब ? उम्मीद करते हैं आप सब अच्छे होंगे । आज हम एक ऐसे multibagger stock के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसने पिछले सिर्फ 5 सालों में आपके पैसे को 26 गुणा से भी ज्यादा बढ़ा दिए ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Table of Contents
दोस्तों यदि आप share market के बारे में रूचि रखते हो , तो आपने हाल ही में एक ऐसे multibagger stock के बारे में तो सुना ही होगा जिसने पिछले 5 सालों में निवेशकों को लगभग 2500% के करीब का अद्भुत return दिया है । यानी कि आपकी निवेश राशि को सीधा 26 गुणा से बढ़ा दिया।दोस्तों इस multibagger stock का नाम है ” Balu forge industries Ltd ” है । जो पिछले 5 सालों से बहुत शानदार Return देते आ रहा है ।
अर्थात् यदि आपने 5 साल पहले सिर्फ ₹2 लाख निवेश किए होते तो आज वो राशि बढ़कर ₹52 लाख तक हो जाती ।
इससे कंपनी की कुशलता के करण तो यह return मिला ही है साथ में हमें यह सीखने को मिलता है कि सही समय पर किसी शाही कागज निवेश करने पर हमें कितना फायदेमंद हो सकता है । इसलिए आज हम Balu forge industries Ltd कंपनी के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको यहां बताने जा रहे है और उसने यह return कैसे दिया , आइए शुरु करते हैं –
Balu forge industries Ltd कंपनी का परिचय –
दोस्तों Balu forge industries Ltd एक प्रमुख इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल की कंपनी है । जो विशेष तौर पर high performance उत्पादों के निर्माण करने में माहिर एवं सकुशल है । यह कंपनी automobiles , कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों में काम आने वाले उपकरणों के parts का निर्माण करती है ।
दोस्तों Balu forge industries Ltd कंपनी ने अपनी शुरुआत बहू ही छोटे स्तर पर की थी । जो आज के समय में इसने पूरे global market में अपनी पहचान बना ली है । इसकी उत्पाद श्रृंखला में घरेलू बाजार के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी बहुत महत्वता है ।
Also read – mutual funds से करोड़पति बनने का आसान तरीका
Balu forge industries Ltd का इतना ज्यादा Return देने का कारण –
दोस्तों जैसा कि आपको पता चल गया होगा कि Balu forge industries Ltd ने पिछले 5 सालों में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है । इसके इतने शानदार Return देने के क्या क्या कारण हो सकते , वो हम जानेंगे –
1. रणनीति और प्रबंधन की मजबूत स्थिति –
Balu forge industries Ltd कंपनी ने जमाने के अनुसार ग्राहकों की demand के अनुसार अपने व्यापार का विस्तार किया तथा अपनी गुणवत में सुधार करने की कोशिश में रही जिससे इसे बहुत अच्छा फायदा मिला ।
2. Global market में मजबूत स्थिति –
जैसा कि आपको पहले बताया कंपनी ने समय के साथ साथ अपना विस्तार किया और global market में अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया तथा कंपनी ने निर्यात में वृद्धि की । जिससे इसके अंतरराष्ट्रीय ग्राहक जुड़ते गए ।
3. Technology में मजबूत पकड़ –
कम्पनी ने अपने आप को competition में मजबूत करने के लिए नई नई technology का प्रयोग किया तथा उच्च गुणवत्ता के products बनाए जिससे इसके ग्राहक जुड़ते गए ।
4. निवेशकों का बढ़ता विश्वाश –
कंपनी की उच्च गुणवत्ता के करण इसके साथ ग्राहक जुड़ते गए जिससे कंपनी की वित्तीय स्तिथि मजबूत होती गई । इसलिए कम्पनी पर निवेशकों का विश्वाश बढ़ता गया, जिस कारण से Balu forge industries Ltd के shares की demand बढ़ने लगी तथा इसके shares की कीमतों में वृद्धि हुई ।
इस प्रकार से दोस्तों Balu forge industries Ltd कंपनी के ज्यादा return देने के कुछ प्रमुख कारण ये रहे हैं जिससे इसने पिछले कुछ सालों में बहुत शानदार Return दिया है ।
Also read – sbi mutual fund । ₹10,000 से लाखों का सफर
Balu forge industries Ltd कंपनी की वित्तीय स्तिथि –
जैसा कि आप सब जानते ही है कि Balu forge industries Ltd ने पिछले 5 सालों में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है , जिससे कंपनी की वित्तीय स्तिथि में भी अच्छा सुधार आया है , जो इस प्रकार से है –
1. राजस्व में वृद्धि होना –
कंपनी की growth लगातार बढ़ती जा रही है , जिस कारण
Balu forge industries Ltd कंपनी का राजस्व हर साल करीब 20- 25 % की दर से बढ़ रहा हैं।
2. कंपनी का मुनाफा –
Balu forge industries Ltd का मुनाफा भी पिछले काई वर्षों से दुगुना हो जाएगा है ।
3. कंपनी की Dividend Policy –
Balu forge industries Ltd कंपनी ने अपने निवेशकों को लगातार नियमित रूप से Dividend देती आ रही है , जिससे निवेशकों का कंपनी की प्रति भरोसा मजबूत हुआ है ।
Share market में निवेशकों के लिए सीख –
Balu forge industries Ltd जैसे Return देने वाली कंपनी से यह सीखा जा सकता है कि सही समय पर सही stock चुनना और सही शाही समय किया गया निवेश निवेशकों के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है ।
1. Long term के लिए निवेश करने की सोचे –
जैसा की दोस्तों आप सब जानते ही होंगे कि share market में आप जितना अधिक समय तक निवेश करते हो तो आपको उतना ही ज्यादा फायदा मिलता है अर्थात् share market में long term में किया गया निवेश निवेशकों के लिए अच्छा माना जाता है ।
2. अच्छी अच्छी कंपनियों में निवेश करें –
जो कंपनियां वित्तीय रुप से मजबूत हो तथा लगातार मुनाफा कमाते जा रही हो, तो ऐसी कम्पनियां निवेश में लिया अच्छी मानी जा सकती है । लेकिन फिर भी आप निवेश करने से पहले ऐसी कंपनी के बारे में संपूर्ण जानकारी जान लेनी चाहिए ।
3. विष्लेषण जरूर करें –
दोस्तों share market में किसी भी कंपनी के Stocks में निवेश करने से पहले उसका संपूर्ण विष्लेषण और उस कंपनी के बारे में research करना चाहिए ।
Also read – ऐसा multibagger stock जिसने सिर्फ 5 सालों में ₹1 करोड़ के बना दिए ₹1.5 करोड़
क्या अब निवेश के लिए सही समय है –
जैसा कि दोस्तों आप जानते ही हैं Balu forge industries Ltd ने पिछले कुछ सालों से बहुत ही शानदार Return दिया है । लेकिन अब आगे क्या इसमें निवेश करना सही रहेगा या नहीं , आइए जानते हैं –
1. Long term के लिए निवेश करें –
Balu forge industries Ltd का share long term में फिर से अच्छा return दे सकता है , इसलिए आपको निवेश करना हो तो long term में निवेश जारी रखे । लेकिन फ़िर भी आप सब जानते ही हैं share market में परिणाम बदलते रहते हैं , इसलिए किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बारे में सम्पूर्ण मूल्यांकन और विष्लेषण कर लेना चाहिए ।
2. जोखिम को ध्यान में रखें –
जैसा कि आपको पता ही है share market में निवेश जोखिमों के अधीन होता है । इसलिए कई बार ऐसा होता है कि किसी कंपनी का पीछे का प्रदर्शन भले ही शानदार था जो , फिर भी अच्छा return नहीं दे पाती है । इसलिए कोई भी निवेश करने से पहले उसका बारे में संपूर्ण विष्लेषण कर लेना चाहिए ।
3. विश्लेषकों से सलाह लेनी चाहिए –
Share market में किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार व विश्लेषकों से सलाह जरूर लेनी चाहिए ।
Also read – share market में सबसे ज्यादा कीमत का stock । प्रति share ₹10 लाख । जानिए
Future of Balu forge industries Ltd –
यदि हम Balu forge industries Ltd के future की बात करें तो विश्लेषकों का मानना है कि यह कंपनी आगे भी वर्तमान की growth को बनाए रख सकती है । इसलिए इसमें long term के लिए निवेश करने से अच्छा return मिल सकता है ।
Balu forge industries Ltd कंपनी ने अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए नई नई योजनाएं बनाई रही है तथा हैं नई प्रकार कि technology को अपनाने पर काम कर रही है ।
इसे प्रकार से Balu forge industries Ltd कंपनी को सरकार द्वारा चलाई गई ” Make in India ” तथा ” आत्मनिर्भर भारत ” जैसे योजनाओं से अधिक लभ मिल सकता है , जिससे आने वाले समय मे कंपनी अपना विस्तार अधिक कर सकती है ।
Also read – share market से कैसे कमाएं । 4 तरीके ध्यान में रखे
Disclaimer – यहां पर बताई गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य के आधार पर प्रस्तुत की गई है । Share market में निवेश जोखिमों के अधीन होता है , इसलिए कोई भी निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लेवें ।
निष्कर्ष –
जैसा कि आपको पता ही है Balu forge industries Ltd ने निवेशकों का bahut ही शानदार Return दिया है । जिससे इसने भारतीय share market में एक मिशाल कायम की है । हालांकि निवेशकों के निवेश से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लेनी चाहिए ।
इस प्रकार से दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको जानकारी अच्छी लगी होगी comment’ करके जरूर बताएं । अधिक जानकारी के लिए join telegram channel –