Mutual Fund SIP Investment 7 Secrets । करोड़पति बनने का आसान तरीका :-
Hello दोस्तों कैसे हो आप सब ? उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे । आज हम जानेंगे कि Mutual Fund SIP Investment 7 Secrets । करोड़पति बनने का आसान तरीका , क्या है । दोस्तों आज के समय में mutual fund में निवेश करना एक बहुत ही अच्छी योजना मानी जा रही है , क्योंकि mutual fund के जरिए हम sip के जरिए निवेश को ज्यादा महत्वपूर्ण समझते हैं । इसलिए दोस्तों आज हम mutual fund SIP investment के कुछ secrets के बारे में जानेंगे ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!SIP के जरिए हम एक निश्चित समय अंतराल से निवेश करते हैं । SIP यानी Systematic Investment Plan जिसमें हम अपने अनुसार हर महीने कुछ राशि निवेश करते हैं जो long term के लिए होती है और हमें long term में उसका उतना ही ज्यादा फायदा मिलता है । इसलिए दोस्तों आजकल mutual fund के जरिए SIP से निवेश करना एक अच्छा तरीका माना जाता है और लोग इसे समझ भी चुके हैं । क्योंकि इसमें हमें power of Compounding का लाभ मिलता है ।
Table of Contents
यह एक ऐसा तरीका है जिसमें हम एक नियमित समय अंतराल से और अपने बजट के अनुसार कम रूपयों से भी निवेश कर सकते हैं । जिसकी सम्पूर्ण जानकारी हम आपको यहां बताएंगे । अगर आप यह जान गए तो आप कुछ सालों में आसानी से करोड़ों रुपए जमा कर सकते हो । इसलिए आज हम mutual fund SIP investment 7 secrets जानेंगे , जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । तो आइए आगे बढ़ते हैं —
1. Power of Compounding –
दोस्तों Power of Compounding एक ऐसी प्रक्रिया है जिसको जो व्यक्ति समझ गया वह कुछ सालों में आसानी से करोड़पति बन सकता है , क्योंकि Power of Compounding में आपके द्वारा निवेश की गई राशि पर मिलने वाला return जो होता है , उस पर भी आपको Return मिलता है । इसलिए जितना जल्दी निवेश करना शुरू करोगे उतना ही आपको फायदा होगा । क्योंकि power of Compounding से कुछ सालों बाद आपके द्वारा जमा की गई राशि कई गुना बढ़ जाती है । इसलिए दोस्तों आपको compounding की ताकत को समझना बहुत जरूरी है , जिससे आप आना वाले कुछ सालों में आसानी से करोड़पति बन सकते हो ।
आइए दोस्तों इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं –
यदि आप 25 वर्ष की आयु से हर महीने mutual fund SIP के जरिए ₹4000 हर महीने निवेश करते हो और उसे आपके long term यानी 60 साल के होने तक अर्थात् 35 साल तक निवेश जारी रखती हो तो , आपके द्वारा जमा की गई कुल राशि हो 16.80 लाख रुपए जाएगी । अब इस पर यदि आपको कम से कम 13% वार्षिक return भी मिलता है , हालांकि बाज़ार का वार्षिक return इससे कुछ ज्यादा ही रहता है । तो आपके कुल निवेश राशि पर power of Compounding से आपका फंड बढ़कर लगभग 2.5 करोड़ रुपए हो जाएगा । जो power of Compounding का कमाल है । इसलिए दोस्तों आपको यदि निवेश करना है तो उसे जितना हो जल्दी से शुरू कर देना चाहिए ।
2. एक अच्छे mutual fund का चुनाव करना –
दोस्तों SIP के जरिए long term में निवेश करने के लिए आपको एक अच्छे mutual fund मका चुनाव करना बहुत जरूरी होता है , क्योंकि जितना अच्छा mutual fund चुनोगे उतना ही अच्छा आपको Return मिलेगा । इसलिए एक सही mutual fund चुनना sip का एक महत्वपूर्ण कदम मान जाता है । जैसे कि mutual funds कई प्रकार के होते हैं – Equity funds , debt funds , index funds आदि । दोस्तों इन सभी funds का लक्ष्य और risk अलग-अलग होता है इसलिए आपको अपने बजट और risk सहन क्षमता के आधार पर ही एक अच्छी से mutual fund का चुनाव करना चाहिए ।
एक अच्छे mutual fund का चयन करने की लिए कुछ विशेष tips :-
1. Track record का ध्यान रखें –
ऐसे funds को प्राथमिकता देनी चाहिए जिनका प्रदर्शन पिछले 5 -10 वर्षों में अच्छा रहा हो ।
2. Fund manager का अनुभव –
दोस्तों mutual fund की fund manager की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योंकि जो अच्छा और अनुभवी सफल fund manager होगा , वह उसे अच्छे से संभाल पाएगा । इसलिए इस प्रकार के fund manager को प्राथमिकता देनी चाहिए ।
3. Expense Ratio –
ऐसे mutual funds को चुनना चाहिए जिसका Expenses Ratio कम हो ।
4. Risk – Return Profile :-
दोस्तों आपने सुना तो होगा ही कि किसी काम में जितना ज्यादा risk होता है उतना ही ज्यादा profit होता है । इसलिए mutual funds में भी ऐसा होता है । यदि आप ज्यादा return चाहते हो तो आपको risk भी ज्यादा लेना होगा ।
इस प्रकार दोस्तों आपको long term में निवेश करने के लिए एक अच्छे से mutual fund को चुनने की आवश्यकता होती है । यदि आप एक अच्छा mutual fund चुनोगे तो आपका पैसा तो सुरक्षित रहेगा ही , साथ में आपके द्वारा निवेश की गई राशि भी समय के साथ कई गुना बढ़ जाएगी ।
Also read – SIP के इस फार्मूले से बने करोड़पति ।
3. Portfolio का समय समय पर review करते रहना चाहिए –
दोस्तों जितना ज्यादा निवेश करना जरूरी होता है उतना ही जरूरी है , कि आप अपने निवेश किए गए portfolio को नियमित समय से चेक करते रहे । क्योंकि बाजार की स्थितियां और कुछ फंडों का प्रदर्शन समय के साथ बदलता रहता है , इसलिए आपको अपने पोर्टफोलियो को समय समय से देखते रहना चाहिए ताकि आपका निवेश किया हुआ धन सुरक्षित रह सके ।
इस प्रक्रिया से आपको यह फायदा होगा कि आपका निवेश एक सही दिशा में जा रहा है या नहीं , आपको इसमें क्या परिवर्तन करना चाहिए ?
4. बाजार में उतार चढ़ाव होने से घबराना नहीं चाहिए –
दोस्तों आपने सुना ही होगा कि share market में उतर चढ़ाव होता रहता है । इसलिए हम देखते हैं कि कई निवेशकों के निवेश राशि में गिरावट आ जाती है । लेकिन हम mutual fund SIP के जरिए अपना निवेश कर रहे हैं जो long term तक जारी रहेगा इसलिए आपको इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि आखिर में share market जाना ऊपर ही है । इसलिए आपको बेफिक्र होकर अपना निवेश जारी रखना चाहिए ।
Also read – best mutual funds for long term
5. अपनी SIP राशि को समय के साथ साथ बढ़ाएं –
दोस्तों शुरू में आप sip चाहे कितने ही की start किया हो । लेकिन फिर आपके जैसे जैसे कमाई बढ़ती जाती है, वैसे ही अपनी sip राशि को भी बढ़ाना चाहिए , ताकि आपको long term में ज्यादा फायदा मिले ।
SIP राशि बढ़ाने के फायदे –
1. वित्तीय सपने जल्द पूरे होंगे ।
2. Power of Compounding का अधिक लाभ मिलना ।
3. बढ़ती महंगाई के असर को कम करेगा ।
6. Long term निवेश का महत्व :-
जैसा कि दोस्तों मैंने आपको पहले बताया कि mutual fund SIP में आपको long term तक निवेश करना होता है । इसलिए आप जितना ज्यादा long term तक निवेश करेंगे आपको उतना ही ज्यादा रिटर्न मिलेग । लेकिन short term में बाज़ार में उतार चढ़ाव होता रहता है , इसलिए यदि आप sip के जरिए निवेश कर रहे हों तो आपको long term में ही करना चाहिए ।
Long term निवेश के फायदे —-
1. Compunding का अधिक फायदा मिलता है ।
2 long term में बाजार के उतार चढ़ाव का असर कम होता है ।
Also read – best sip plan for 20 years
7. Emergency Fund रखे –
दोस्तों जीवन में हमें यह ध्यान रखना चाहिए की आपके पास क्या कोई emergency Fund है । जो आपके जीवन में होना महत्वपूर्ण है ।
Emergency Fund की Planning –
1. कम से कम आपको 6 महीने की कमाई के बराबर का emergency Fund रखना चाहिए ।
2. इस emergency Fund का उपयोग केवल आपातकालीन स्तिथि में ही करें ।
Disclaimer – Share market में निवेश जोखिमों के अधीन होता है , इसलिए हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लेवें ।
निष्कर्ष –
तो इस प्रकार दोस्तों आपने Mutual Fund SIP Investment 7 Secrets । करोड़पति बनने का आसान तरीका जान लिया होगा कि कैसे mutual fund best sip plan से हम आसानी से करोड़पति बन सकते है । दोस्तों आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप जितना अधिक समय तक निवेश करते हो उतना ही ज्यादा आपको फायदा होता है , लेकिन इस प्रक्रिया में आपको धैर्य रखने की आवश्यकता होती है , क्योंकि अचानक करोड़पति कोई नहीं बनता है बस कुछ time लगता है इसलिए इसमें आप धैर्य रखेंगे तो यह आपके भविष्य के लिए एक बहुत अच्छा फंड इकठ्ठा कर के देगा ।
इस प्रकार दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको जानकारी अच्छी लगी होगी comment करके जरूर बताएं । इस प्रकार की हर जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ join telegram channel