Introduction of IPO :-
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Hello दोस्तों कैसे हो आप ? उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे । दोस्तों आज हम जानेंगे कि How to Apply for IPO online. लेकिन आगे बढने से पहले यह जान लेते है कि IPO क्या होता है । दोस्तों IPO यानी initial public offering अर्थात् जब कोई कंपनी अपनी इतनी नींव मजबूत कर लेती है कि उसे अब आगे और ज्यादा Growth करनी होती हैं, जिसके लिए उसके पास पर्याप्त पूंजी ( fund ) नहीं होता है , पर कुछ बड़ा करने की क्षमता होती है । इसलिए फिर वो कंपनी IPO के जरिए बड़े- बड़े investors और आम लोगों से fund इकट्ठा करती है । दोस्तों ये मैने आपको IPO की बेसिक जानकारी बता दी, संपूर्ण जानकारी के लिए आप ये देख सकते हैं । आज का हमारा Topic है कि how to apply for IPO online , तो जुड़े रहे end तक ।
Table of Contents
Also read :- what is IPO ?
जैसा कि दोस्तों मैंने आपको बताया है कि IPO किसी privet company को सार्वजनिक करने का तरीका होता है। जिसमे company का मालिक अपने shares को सार्वजनिक करता है , जिसे investors खरीदते है और company के पास groww करने के लिए fund इकट्ठा होता है । तो दोस्तों अब आते हैं हम आज के topic पर । अब हम देखते है कि IPO apply करने के लिए क्या क्या चाहिए । उसके बाद जानेंगे कैसे apply करें ।
IPO के लिए आवेदन करने के लिए आपको क्या चाहिए ? What do you need to apply for an IPO ? :-
तो दोस्तों how to apply for IPO online जानने से पहले हम जान लेते हैं कि हमे क्या क्या चाहिए ?
Demet Account :-
IPO में निवेश करने के लिए Demet Account होना ज़रूरी है. Allotment के बाद आपके shares यहीं store किए जायेंगे । I hope यह आपके पास है , यदि नहीं है तो आप यहां से बिलकुल free में demet Account open कर सकते हो ।
Trading Account :-
IPO के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले Trading Account होना ज़रूरी है । जो आपके Demet Account के साथ होता ही है । Free demet Account open
Bank Account और UPI I’d :-
आप अपने Bank Account से जुड़ी मौजूदा UPI I’d का इस्तेमाल कर सकते हैं या BHIM ऐप पर UPI आईडी बना सकते हैं । आप demet Account में link bank account का भी use कर सकते हो ।
क्या IPO आवेदन के लिए कोई पात्रता मानदंड है ? Is there any eligibility criteria for IPO application ?
दोस्तों IPO में निवेश करना बहुत ही आसान है । लेकिन आपको IPO के लिए आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा । इसलिए निवेश करने से पहले आपको इन बातों पर ध्यान देना चाहिए
–
1. सबसे पहले आपको SEBI ( Securities and Exchange Board of India ) के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक aproved investor होना चाहिए अर्थात् आपके Demet account में KYC complete होनी चाहिए । अभी तक market में चार प्रकार के investors IPO में निवेश कर सकते हैं – योग्य संस्थागत खरीदार (QIB-Qualified Institutional Buyer ), गैर-संस्थागत खरीदार (NII -Institutional buyers), खुदरा व्यक्तिगत निवेशक ( Retail Individual Investors ) और कर्मचारी ( employees ) ।
2. आपका PAN card होना चाहिए , जो आपको KYC complete करने में use होता है और IPO में apply करते समय भी use होता है
3. आपका bank account आपके demet Account से जुड़ा होना चाहिए ।
4. आपके bank account में IPO apply के लिए पर्याप्त credit बैलेंस होना चाहिए । हालाँकि आवेदन राशि तुरंत debit नहीं होगी , लेकिन यह allotmemt तिथि तक lock रहेगी । यदि आपको share allot किये जाते हैं तो राशि आपके बैंक खाते से कंपनी के खाते में transfer कर दी जाएगी । और, यदि आपको IPO allot नहीं होता है , तो lock की गई राशि unlock कर दी जाएगी , जो आपके bank account में show करने लगेगी ।
Also read :- what is trading in hindi । Full detail
How to apply for IPO online ? IPO के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
दोस्तों आप दो तरीकों से IPO के लिए online आवेदन कर सकते हैं – (i) Demet Account से online (ii) Ofline .
IPO के लिए online आवेदन कैसे करें –
तरीका – l :- Broker ( demet Account ) के जरिए :-
Broker के ज़रिए IPO के लिए सुविधाजनक तरीके से आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें :-
1. Broker के साथ अपने online Demet Account में login करें ।
2. IPO tab ढूढ़ें और मौजूदा IPO section में जाएँ । जहां पर आपको जो भी IPO आए हुए हैं वो दिखाई देंगे । उनमें से आपको जिस भी IPO के लिए apply करना है वो select करें ।
Also read :- how to start SIP
3. अब आप lot size या उन stock की संख्या दर्ज करें जिनके लिए आप बोली लगाना चाहते हैं । साथ ही, बोली मूल्य चुनें । अगर आप IPO allotment की संभावना बढ़ाना चाहते हैं, तो cut off price या price बैंड के ऊपरी छोर पर अधिकतम मूल्य पर बोली लगाए जिससे आपको allotment मिलने की संभावना बढ़ जाती है । हालंकि IPO allotment की possibility बढ़ाने के लिए आपको क्या क्या करना चाहिए , वो मैं आपको अलग post में विस्तर से बता दूंगा ।
4. अब आप अपनी UPI ID type करें और submit button press करें । फिर आपको अपने UPI App पर लेनदेन को accept करना होगा और आपकी बोली exchange द्वारा स्वीकृत की जाएगी ।
5. अब आपके UPI I’d से IPO allotment तक राशि lock हो जाएगी ।
इसी में आप Online Net banking के जरिए भी IPO के लिए apply कर सकते हैं
Internet banking के माध्यम से आसानी से IPO के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए steps का पालन करें :-
1. अपने login I’d और password के साथ इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें ।
2. ASBA (lock की गई राशि द्वारा समर्थित आवेदन) tab का पता लगाए और उस पर click करें ।
3. ‘IPO लागू करें’ टैब पर क्लिक करें और IPO सूची से IPO चुनें ।
इस प्रकार दोस्तों आप online दो तरीकों से IPO apply कर सकते हो । अब हम offline तरीके के बारे में जानेंगे ।
तरीका – ll :- Offline आवेदन कैसे करें ?
अगर आप online Apply नहीं करना चाहते हैं तो आप ब्रोकिंग फ़र्म या bank की नज़दीकी शाखा में जाकर IPO apply कर सकते हैं । सबसे पहले, आपको ASBA आवेदन भरना होगा और ज़रूरी KYC विवरण प्रदान करना होगा । उसके बाद, आपका fund lock हो जायेगा और share allot होने के बाद निवेश की गई राशि debit हो जाएगी।
Online IPO apply करने के फ़ायदे । Benefits of applying online IPO :-
1. Broker के office या bank में न जाकर आप अपना अमूल्य समय बचा सकते हैं ।
2. Online IPO apply प्रक्रिया सरल और सुविधाजनक होती है ।
3. पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है और आपके पास apply history देखने का पूरा अधिकार है ।
Also read :- best mutual funds for long term
Conclusion ( निष्कर्ष ):-
इस प्रकार दोस्तों IPO किसी privet company को public करने के लिए निकाला जाता है। , जिससे company fund इकट्ठा कर सके और आगे growth का सके । अतः इस प्रकार आज हमने how to apply for IPO online , how to apply IPO online , how to apply IPO , how to buy IPO online , how to apply for tata technologies IPO online , asba application how to apply for IPO , apply online IPO , IPO application , IPO online , IPO online application , आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की है । इसलिए इस प्रकार की हर जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ ।
Share market में निवेश जोखिमों के अधीन होता है इसलिए invest करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लेवें ।
इस प्रकार उम्मीद करता हुं दोस्तों आपको जानकारी अच्छी लगी होगी । Comment करके जरूर बताएं ओर आगे आपको किस topic पर जानकारी को भी comment करके जरूर बताएं । अधिक जानकारी के लिए हमारा telegram channel जरूर join का लेवें ।
जानकारी कैसी लगी कॉमेंट जरूर कीजिए एंड share this post —
Comments are closed.