Share market Kya hai
तो Hello दोस्तों कैसे हो आप सब , उम्मीद करता हूं आप सब बढ़िया होंगे , जैसा कि आप सब जानते हैं आज के जमाने में पैसा कमाना बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है । इसलिए आज हम आपके लिए share market kya hai , share market से कैसे कमाएं का बहुत ही महत्वपूर्ण topic लेकर आए हैं । तो आज हम कुछ ऐसे तरीकों पर बात करेंगे जिससे Online Earning हो सके और वो भी घर बैठे एवं students अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपना खर्चा खुद निकाल सकते हैं ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दोस्तों आज हम निम्न topics पर बाते करने वाले हैं :-
share market kya hai full details in hindi
share market kya hai hindi me
share market kya hai hindi mein
aaj ka share market kya hai
Share market kya hai in hindi pdf
share market kya hai wikipedia in hindi
share market kya hai kaise khela jata hai
तो दोस्तों ये सब जानने के लिए बने रहिए End तक ।
Table of Contents
वैसे तो दोस्तों online पैसा कमाने के बहुत से तरीके हैं ,
सभी तरीके तो एक साथ नहीं बता पाऊंगा , उन सब तरीकों के ऊपर में हर Topic पर अलग से पूरी details में बताया गया है।, आप सबकी जनकारी अलग अलग देख सकते हैं और जुड़े रहे हमारे साथ ।
आज हम जिस तरीके की बात करेंगे वो हैं share market Kya hai , share market कैसे काम करता है , share market में shares कैसे खरीदें , share market से कैसे कमाएं । आइए शुरू करते हैं ।
Also read :- what is Trading in Hindi
Share Market से कमाई करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होता है ।
सबसे पहले आपको बाजार के नियमों और fundamentals को समझना होगा। सही time पर invest करना और shares के price का विश्लेषण करना महत्वपूर्ण होता है । एक सुरक्षित portfolio बनाने के लिए निवेश करने से पहले अच्छी तरह से बाजार के बारे में जानना चाहिए , अच्छी तरह से market की study करे और उसके बाद ही निवेश करने के लिए उतरना चाहिए ।
इसके साथ-साथ कई स्रोतों से विश्लेषण करना और बाजार की news को सकारात्मक रूप से track करना भी महत्वपूर्ण होता है और इसमें सबसे महत्वपूर्ण होता है धैर्य यानी धीरज बनाए रखना बहुत जरूरी होता है । अपने लक्ष्यों के साथ जो आपने सीखा है उसे अपने नियमों के अनुसार यहां लागू करना होता है और फिर विश्लेषण करें कि आप क्या सही कर रहे हैं और क्या गलत कर रहे हैं ताकि आपको पता चले की मार्केट की प्राइस कैसे जा रही है और कैसे trend कर रहा है और आप कैसे track कर पा रहे हो , आपका fundamental काम कर रहा है या नहीं ये जानना बहुत जरूरी होता है ।
इसके साथ साथ आपको बाजार कुछ की समझ होनी चाहिए, जो मैंने आपको पहले ही बताया है । अर्थात् दोस्तों ये तो आप भी जानते हो कि कोई भी काम हो चाहे पहले सीखना तो पड़ता ही है ना , इसलिए share market से पैसे कमाने के लिए भी आपको इसके बारे में कुछ तो जानकारी होनी ही चाहिए ताकि आप अपना loss ना करे और अच्छा profit कर सके । और हां दोस्तों share market की एक खास बात है यदि आपने इसे एक बार सीख लिया तो आप जीवन भर अपने घर बैठे बहुत पैसा छाप सकते हो , जो बहुत से लोग महीने के लाखों छाप रहे हैं और कुछ तो दिन के भी लाखों में कमा रहें हैं । अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है , हां हो सकता है दोस्तों यदि आपने एक बार सीख लिया तो इसमें बहुत पैसा है , पर ध्यान रहे बिना सीखे कुछ नही हो सकता, क्योंकि बिना सीखे इसमें घुसोगे तो loss भी कर सकते हो , इसलिए जितना profit ज्यादा है , Risk भी तो हैं और सीखकर इसमें घुसे तो बहुत फायदा होगा , और कहते हैं ना Risk है तो Isqe हैं , ये तब काम करेगा जब आप पहले सीख लोगे कुछ । इसलिए इसमें निवेश करने से पहले शेयर बाजार की Research करें और share market के के basic नियमों को सीखें । एक सुरक्षित निवेश योजना बनाएं और निवेश के लिए धन का सही level निर्धारित करें । शेयरों को लम्बे समय तक hold रखना महत्वपूर्ण है ताकि वे अच्छी रिटर्न दे सकें । बाजार की गतिविधियों के साथ समय समय पर निगरानी रखना और update रहना भी आवश्यक है।
इसके साथ साथ निवेश करने से पहले अच्छी तरह से विश्लेषण करना चाहिए । Share Market की ताज़गी, निर्णय लेने की capacity और अच्छा विश्लेषण करना आवश्यक है। विभिन्न stocks में निवेश करने से पहले उनके कंपनी के प्रदर्शन , History और उच्चतम-न्यूनतम मूल्यों का विश्लेषण करें । निवेश की गतिविधि को ध्यान में रखते हुए budget बनाएं और धीरे-धीरे निवेश करने का मनोबल बनाएं । ज्यादा हड़बड़ी ना करें । सही समय पर buy और sell करने की योजना बनाएं , जिससे आप बाजार की चुनौतियों का सामना कर सकें और share market से अच्छा return प्राप्त कर सको ।
कैसे काम करता है share market :-
तो दोस्तों आपने यह तो जान लिया कि share market Kya hai और इससे कैसे कमाई की जाती है ।
अब आगे हम बात करते हैं कि आखिर यह share market काम कैसे करता है यानी इसमें क्या-क्या करना होता है क्या-क्या हलचल होती है जिसे हम कमाई कर सके ।
दोस्तों share market basically जो कंपनियां होती है उनका एक पूरा समूह होता है , जिसे हम शेयर मार्केट कहते हैं । इसमें जो भी कंपनी होती है उसके शेयर लिस्टेड होते हैं यानि इसमें कंपनियों का डाटा उपस्थित होता है और उसके बाद वह कंपनियां जैसे-जैसे perform करती है लाभ कमाती है या नुकसान होता है , उस हिसाब से शेयर मार्केट में हमारी भी कमाई या loss होता है ।
जैसे मान लीजिए यदि कोई कंपनी है और उस कंपनी के हमारे पास कोई शेयर्स खरीदे हुए है । माना आपने कोई share ₹50 पर खरीदा है और उस कंपनी की परफॉर्मेंस अच्छी चली है , तो उस कंपनी के कुछ समय बाद शेयर्स की प्राइस बढ़ जाएगी यानी जो हमने ₹50 में शेयर खरीदा था , कुछ समय बाद उसकी कीमत मान लो ₹100 या 200₹ या कुछ भी हो गई हो , उस हिसाब से हमारा profit हो जायेगा । अगर कंपनी ने अच्छी performence नहीं की तो हमारा ₹50 का खरीदा गया share ₹50 से कम हो जायेगा यानि फिर हमे उस हिसाब से loss होगा ।
इस प्रकार दोस्तों आप समझ गए होंगे market काम कैसे करता है और इसमें कैसे घाटा या मुनाफा होता है । तो हम आगे बात करेंगे कि किसी company के share कैसे खरीदें जाते है । ताकि हम भी इसमें कमाई कर सके । पर दोस्तों इतना याद रहे मैंने आपको पहले भी बताया है कि पहले इसके बारे में कुछ जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए , कुछ सीखकर ही इसमें कदम रखना चाहिए । अगर आपने पहले सीख लिया तो share market से आप घर बैठे लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं लेकिन याद रहे यदि बिना सीखे कूद पड़े तो आपको लॉस भी हो सकता है । तो आइए शुरु करते हैं कि share कैसे खरीदें :-
Share Market में share कैसे खरीदें :-
दोस्तों यह तो आपने जान लिया कि share market kya hota hai और यह कैसे काम करता है , share market से कैसे कमाएं , ये तो आप समझ गए होंगे । जो मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि कंपनियों का जिस तरह से परफॉर्मेंस होता है उसे हिसाब से यह काम करता है । अब हम बात करते हैं कि हम किसी भी कंपनी के शेयर कैसे खरीदें ।
शेयर्स खरीदने के लिए सबसे पहले आपके पास एक demet account होना चाहिए , जिससे आप शेयर खरीद सकते हैं । Demet account बिल्कुल फ्री में खोलने के लिए आप यहां से ओपन कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में ।
Also read :- IRFC share price Target 2030
Demet account open करने के बाद उसमें आपको कुछ महत्वपूर्ण कार्य करने होते हैं जैसे KYC , मोबाइल – ईमेल वेरीफाई करना , वह आप आसनी से कर सकते हैं और उसके बाद आपका account बनकर तैयार हो जाएगा और आप शेयर खरीद सकते हैं ।
आईए जानते हैं कैसे खरीदे shares :-
सबसे पहले आपको जिस भी कंपनी का शेयर खरीदना है उस कंपनी को अपने डिमैट अकाउंट में search करना है । फिर उस कंपनी के shares के ऊपर जाकर आप जैसे ही उसमें इंटर करोगे तो वहां पर आपको buy और sell के दो options दिखाई देंगे ।
उसके बाद जैसे आप buy पर click करोगे तो वहां पर आपको quantity और price बता देगा । आपको कितनी quantity खरीदनी है वो आप अपने अनुसार खरीद सकते है । वहां पर आपको बता देगा कि आपकी कितनी price लगेगी और इसमें एक बात का ध्यान रखें ऊपर एक निशान होता है डिलीवरी का आपको उस पर करना होता है क्योंकि लॉन्ग टर्म के लिए उस पर होता है और intraday trading होती है उसमें आप एक दिन में ही आपको शेयर खरीद के बेचने होते हैं एक ही दिन में आपको जो भी घाटा मुनाफा होता है वह एक दिन में हो जाता है , जिसकी सम्पूर्ण जानकारी यहां देखे ।
लेकिन डिलीवरी आप करोगे तो कुछ समय के लिए आपको रखना होगा और उसमें कंपनी अच्छी चलेगी तो आपको अच्छा फायदा मिलेगा ।
आपको बताना चाहूंगा दोस्तों यदि आप share market में beginner हो तो आपको mutual funds से शुरुआत करनी चाहिए । तो आप best mutual funds यहां देख सकते हो ।
यदि आप जानना चाहते हो कि Intraday trading क्या होती है तो यहां पर जानिए ।
तो इस प्रकार उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको सब कुछ समझ आ गया होगा कि शेयर मार्केट क्या होता है यह कैसे काम करता है और इसमें कैसे शेयर्स खरीदे जाते हैं अगर आप शुरुआती इन्वेस्टर हो तो मैं आपको कहना चाहूंगा पहले आप म्युचुअल फंड से शुरुआत करें जिसकी जानकारी मैंने आपको यहां दे दी गई है आप यहां जाकर देख सकते हैं ।
Disclaimer :- Mutual fund and share market में में निवेश जोखिम पर आधारित होता है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें ।
For more updates Join telegram channel :-
दोस्तों share market एक कम्पनियों का समूह होता हुआ जहां सभी लिस्टेड होती है । आजकल share market से लोग घर बैठे लाखों रुपए आसानी से कमा रहे हैं । जानिए पूरा विवरण
शेयर मार्केट एक वित्तीय बाजार होता है जहां निवेशकों को विभिन्न कंपनियों के शेयर buy और sell करने का मौका मिलता है। यह एक platform होता है जहां निवेशक उचित मूल्य पर शेयर खरीदते हैं और उसके लाभों का हिस्सा प्राप्त करते हैं। शेयर मार्केट निवेशकों को विभिन्न वित्तीय …..
Share Market एक वित्तीय बाजार होता है जहां निवेशकों को विभिन्न कंपनियों के शेयर buy और sell करने का मौका मिलता है। यह एक platform होता है जहां निवेशक उचित मूल्य पर शेयर खरीदते हैं और उसके लाभों का हिस्सा प्राप्त करते हैं। शेयर मार्केट निवेशकों को विभिन्न वित्तीय …..
दोस्तों share market का bigbull राकेश झुनझुनवाला को माना जाता है । जानिये पूरी जानकारी ..
दोस्तों share market से कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसके बारे में सीखना होगा , कयोंकि बिना सीखे यदि आप इसमें कूद पड़े तो loss हो सकता है । जानिए पुरी जानकारी …
दोस्तों share market एक ऐसा कुआं है , जिसे आप एक बार अगर सीख गए तो आप घर बैठे लाखों रुपए आसानी से छाप सकते हो । जानिए कैसे ….
Comments are closed.