Ventive Hospitality Ltd IPO जो बाजार से जुटाएगा ₹1600 करोड़ । जानिए संपूर्ण जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Hello दोस्तों कैसे हो आप सब ? उम्मीद करते हैं आप सब अच्छे होंगे । आज हम Ventive Hospitality Ltd IPO के बारे में बात करने जा रहे हैं , जो भारतीय share market से करीब ₹1600 करोड़ जुटाने की तैयारी में है । इसी के साथ Ventive Hospitality Ltd share price , Ventive Hospitality Ltd share price history , Ventive Hospitality Ltd share price target आदि के बारे में बात करेंगे ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Table of Contents

दोस्तों Ventive Hospitality Ltd भारत में लगातार बढ़ते hospitality और food service sector में अपनी पहचान बनाने वाली एक कंपनी है , जो अब share market में IPO लाने के लिए तैयार हुई है । Ventive Hospitality Ltd IPO के बारे में आज हम आपको संपूर्ण जानकारी बताने जा रहे हैं , तो जुड़े रहिए हमारे साथ last तक , आईए शुरू करते हैं – 

दोस्तों Ventive Hospitality Ltd कंपनी ने अपने IPO की प्रति share price ₹610 से ₹643 के मध्य रखी है ।

Information of Ventive Hospitality Ltd कंपनी – 

दोस्तों Ventive Hospitality Ltd कंपनी भारत में एक बहुत ही चर्चित नाम है , जो hotel operation, food service और resturent management के क्षेत्र में काम करती है । भारतीय बाजार में यह कंपनी इस क्षेत्र में बहुत ही शानदार रूप से अपनी service दे रही है । Ventive Hospitality Ltd कंपनी primium और mid segment market में अपनी सेवाएं बहुत ही शानदार रूप से प्रदान करती आ रही है  

Also read – how to apply for IPO online 

Ventive Hospitality Ltd कंपनी की मुख्य विशेषताएं – 

1. सेवांए – 

यह कम्पनी मुख्य रूप से food service , hotel operation , hotel management और Event Catering आदि क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है ।

2. व्यवसायिक स्थिति – 

Ventive Hospitality Ltd भारत के छोटे और लघु शहरों में व्यापक रूप से फैली हुई है ।

3. वित्तीय स्तिथि – 

कंपनी ने बीते पिछले कई सालों से लगातार बहुत ही अच्छी बढ़ोतरी की है । जिस कारण इसकी वित्तीय रूप से स्थिति मजबूत हो चुकी है । पिछले कई सालों से इसके राजस्व और मुनाफे में बढ़ोतरी देखी गई है ।

ventive hospitality ltd कंपनी
ventive hospitality ltd कंपनी

Ventive Hospitality Ltd IPO लाने का उद्देश्य –

जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि कोई भी कंपनी share market में अपना IPO कब और क्यों लाती है ? यदि आप यह नहीं जानते तो आप यहां से संपूर्ण जानकारी देख सकते हो । 

इसके बाद हम बात कर रहे हैं कि Ventive Hospitality Ltd अपना IPO किस उद्देश्य से ला रही है । आइए जानते हैं – 

1. ऋण चुकाने के लिए – 

जैसा कि आप सब जानते हैं किसी भी प्रकार की कंपनी हो , लगभग उन पर किसी न किसी प्रकार का ऋण जरूर होता ही है । इसलिए Ventive Hospitality Ltd कंपनी भी IPO से जुटाए गए पैसों से अपबा ऋण कम करेगी ।

2. व्यवसाय का विस्तार – 

Ventive Hospitality Ltd अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए इसका उपयोग करेगी । जैसे कि नए resturent और hotels खोलना ।

3. Technology का समावेश – 

Ventive Hospitality Ltd अपने व्यवसाय के विस्तार के लिये उसमे technology का समावेश करने के लिए इस राशि का उपयोग करेगी ।

इसके अलावा कंपनी अपने विस्तार के लिए अन्य कोई छोटे मोटे कार्यों के लिए इस IPO से जुटाए गई राशि का प्रयोग करेगी ।

Also read – upcoming LG electronics India IPO 

Ventive Hospitality Ltd IPO की महत्वपूर्ण dates – 

IPO का price band = ₹610 – ₹643 per share 

IPO issue size – ₹1600 करोड़

IPO start date – 20 दिसंबर 

IPO close date – 24 दिसंबर 

IPO allotment – 26 दिसंबर 

IPO listings – 30 दिसंबर 

Retail minimum lot – 1 lot ( 23 shares )

Retail minimum investment – ₹14,030

ventive hospitality ltd IPO important dates
ventive hospitality ltd IPO important dates

Ventive Hospitality Ltd कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन – 

1. राजस्व में वृद्धि –

जैसा कि दोस्तों आपको बताया इस कंपनी की वित्तीय स्तिथि पिछले कई सेलों सी मजबूत रही है । पिछले किच सालों से इसका राजस्व औसतन कारों 20- 25 % Tak बढ़ा है । जो एक अच्छा प्रदर्शन है ।

2. लाभ में वृद्धि – 

यदि हम इसके labh की बात करें तो हम देखते हैं कि कंपनी ने वर्ष 2023- 24 में ₹75 करोड़ का शुद्ध लाभ प्राप्त किया है जो कि इसके पिछले वर्ष की तुलना में 15% ज़्यादा है ।

निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर –

1. Hospitality sector का विस्तार – 

जैसा कि आप सब जानते हैं वर्तमान में भारत में hospitality और food service sector लगातार बढ़ता जा रहा है , जिसकी प्रति वर्ष growth लगभग 12- 15 % है । जो निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है । देश में बढ़ते शहरीकरण और घरेलू पर्यटन कंपनी के व्यवसाय विस्तार में बहुत अच्छा मौका प्रदान कर रहा है । इसीलिए निवेशकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है ।

2. ब्रांड छवि – 

जैसा कि आपको पता है Ventive Hospitality Ltd की primium और mid segment में बहुत ही अच्छी मजबूत स्थिति है। जो इसको अपने प्रतिस्पर्धी कंपनियों से अलग करती है ।

इसके अलावा दोस्तों बहुत से ऐसे फैक्टर है जो इस कंपनी के लिए बहुत ही शानदार कारगर साबित होते हैं । जिससे निवेशकों को इसमें निवेश का एक सुरक्षित सुनहरा अवसर मिल सकता है । इसलिए यदि आप भी किसी ipo में निवेश करने की सोच रहे हो तो एक बार Ventive Hospitality Ltd IPO पर नजर जरूर डालनी चाहिए ।

Also read- trent Limited share price target 

कंपनी के लिए जोखिम – 

जैसा कि आप जानते हैं किसी भी प्रकार की कंपनी हो , उसके लिए कोई न कोई जोखिम या risk जरूर रहता ही है । आइए इसके जोखिम जानते हैं – 

1. Competition – 

जिस कि आपको पता ही है भारतीय बाजार में बहुत सारी छोटी और बड़ी कंपनियां है को food sector में काम करती है। इसलिए Ventive Hospitality Ltd का बाजार में competition भी बहुत है ।

2. नियम और शर्ते – 

जैसा कि आप सब जानते हैं कोई भी कंपनी हो , उसे सरकार के नियमों और नीतियों का पालन करना होता है । जिससे कई हर व्यवसाय के संचालन में दिक्कतें आ सकती है । 

3. अस्थिरता – 

जैसा कि आप जानते हैं भारत में hospitality और food sector का व्यवसाय मौसम , पर्यटन और आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है । जो इसका एक निगेटिव प्वाइंट हो सकता है ।

Also read – एक लाख के बना दिए 1.5 करोड़ रुपए । जानिए इस stock को  

Ventive Hospitality Ltd IPO में निवेश करना चाहिए या नहीं – 

IPO
IPO

Positive factor – 

1. Long term के लिए best – 

दोस्तों Ventive Hospitality Ltd का business model और इसकी व्यवसाय विस्तार योजना इसे आने वाले समय में बाजार में मजबूत स्थिति में बना सकती है ।

2. बढ़ता शहरीकरण – 

भारत में बढ़ते शहरीकरण और बदलती lifestyle के कारण इस क्षेत्र में विस्तार की ज्यादा संभावनाएं है ।

 3.कम्पनी की वित्तीय स्तिथि अच्छी – 

जैसा कि आपने कंपनी की वित्तीय स्तिथि को देखा है , जो एक सकारात्मक रिकॉर्ड है । इसलिए निवेशकों को इसमें निवेश का एक अच्छा विकल्प हो सकता है । 

Nagetive factor – 

1. IPO price band High – 

क्योंकि Ventive Hospitality Ltd IPO की price band। ₹610 से ₹643 तक है । जो कुछ निवेशकों के लिए महंगा हो सकता है । 

2. व्यवसाय में चुनौतियां – 

क्योंकि इस क्षेत्र में बाजार में बहुत सारा competition है । जिस कारण से कंपनी का जोखिम बढ़ सकता है ।

इस प्रकार से दोस्तों यदि आप भी इस ipo में निवेश करने जा रहे हों तो आपको ऊपर बताए गई ये फैक्टर ध्यान में रखने चाहिए । 

Also read- SBI mutual fund monthly income plan 

Disclaimer – Share Market में निवेश जोखिमों के अधीन होता है । इसलिए कोई भी निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लेवें और अपने risk पर ही निवेश करना चाहिए । Financial freedom आपको निवेश की सलाह न देकर केवल जानकारी प्रस्तुत करता है ।

निष्कर्ष – 

इस प्रकार से दोस्तों Ventive Hospitality Ltd IPO निवेशकों के लिए निवेश का एक सुनहरा अवसर हो सकता है । यदि आप भी इस क्षेत्र में IPO के जरिए अपनी हिस्सेदारी चाहते हैं तो आपको इसमें long term के लिए निवेशित रहना चाहिए । हालांकि कोई भी निवेश करने से पहले अच्छी तरह से विष्लेषण कर लेना चाहिए । For more updates join telegram channel.